NCG NEWS DESK भिलाई। आबकारी विभाग ने दो स्थानों पर छापा मारकर बड़ी मात्रा में अवैध शराब जब्त करने में सफलता पाई है। अवैध शराब की ब्रिकी की जानकारी मिलनेपर आबकारी विभाग ने जहां मठपारा, कोहका भिलाई में आरोपी शैलेन्द्र वर्मा
आत्मज ढेलूराम वर्मा उम्र 24 वर्ष के कब्जे से ‘मध्यप्रदेश निर्मित’ 10
पेटी गोवा व्हिस्की 500 नग, 5 पेटी रॉयल स्टेग व्हिस्की, 60 बोतल कुल 135
बल्क लीटर देशी मदिरा मसाला जब्त किया है।
वहीं सरिता जांगड़े पति धर्मेंद्र जांगड़े उम्र 27 वर्ष, साकिन-खपरी ,
थाना कुम्हारी के कब्जे से एक सफेद रंग के थैले में 32 नग पाव देशी मदिरा
मसाला प्रत्येक पाव की क्षमता 180 उस कुल मात्रा 5.76 बल्क लीटर जब्त
करने की कार्यवाही की गई है। आबकारी विभाग ने दोनो प्रकरणों में आरोपियों
के विरूद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(1), 34(2), 36, 59(क) के तहत
प्रकरण दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है।
इसकार्यवाही में सहायक जिला अबकारी अधिकारी अशोक अग्रवाल, आबकारी उप
निरीक्षक हरीश पटेल, सुश्री नीलम स्वर्णकार, भुवनेश्वर सेंगर, आबकारी
मुख्य आरक्षक भोजराम रत्नाकर, संतोष दुबे, फागुराम टण्डन, आबकारी आरक्षक
देवप्रसाद पटेल, चितेश्वरी ध्रुव एवं दीपक, प्रकाश राव, डोमन मधुकर की
प्रमुख भूमिका रही है।