डेढ़ लाख रुपये की शराब जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में आबकारी विभाग ने अवैध शराब के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई की है। विभाग ने एक घर से 1.56 लाख रुपये कीमत की शराब जब्त की है। यह शराब मध्यप्रदेश में निर्मित थी और यहां चुनाव में अवैध रूप से खपाने की योजना थी। इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जिसे जेल भेजा गया है। आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, चुनाव में अवैध शराब खपाने की योजना नाकाम
मामले की पूरी जानकारी
आबकारी विभाग के सहायक आयुक्त प्रमोद कुमार नेताम के अनुसार, जिले में पंचायत और निकाय चुनाव के दौरान आचार संहिता लागू है। इस समय अवैध शराब की तस्करी की शिकायतें मिल रही हैं। इसी संदर्भ में, विभाग को मुखबिर से सूचना मिली कि करही वार्ड नंबर 12 में सनत खरे के रिहायशी मकान में अवैध शराब रखी हुई है। आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, चुनाव में अवैध शराब खपाने की योजना नाकाम
1200 पाव विदेशी शराब की जब्ती
मौके पर जाकर विभाग ने मकान की तलाशी ली, जिसमें से 1200 नग पाव (प्रत्येक 180 ml) गोवा स्पेशल विदेशी शराब, जो कि मध्यप्रदेश निर्मित थी, जब्त की गई। कुल मिलाकर 216 लीटर शराब बरामद की गई। विभाग ने मौके पर ही शराब को सील कर अपने कब्जे में ले लिया। आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, चुनाव में अवैध शराब खपाने की योजना नाकाम
आरोपी की गिरफ्तारी और विधिक कार्रवाई
आबकारी विभाग ने आरोपी के खिलाफ विधिवत प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया और रिमांड पर भेज दिया है। विभाग के मुताबिक, इस मामले में आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है और मामले की विवेचना की जा रही है। आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, चुनाव में अवैध शराब खपाने की योजना नाकाम
आम जनता से अपील
जिला आबकारी विभाग ने आमजन से अपील की है कि अगर किसी को अवैध शराब का संग्रहण या बिक्री होने की जानकारी हो, तो वे आबकारी उपनिरीक्षक वृत्त – बेमेतरा के फोन नंबर 7803036415 पर संपर्क करके अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं। आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, चुनाव में अवैध शराब खपाने की योजना नाकाम