NCG NEWS DESK Raipur :-
आबकारी घोटाला मामले में अनिल टुटेजा को 5 दिन की ईडी रिमांड पर भेजा गया है। कोर्ट ने 5 दिन यानि 29 अप्रैल तक अनिल टुटेजा की रिमांड के आदेश दिए है। ईडी ने उन्हें आज पीएमएलए कोर्ट में पेश किया था। जहां सुनवाई के बाद कोर्ट ने उन्हें 5 दिन की ईडी रिमांड पर भेजा है।
बता दें कि छत्तीसगढ़ में शराब घोटाला केस में 8 अप्रैल को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED की ECIR को सुप्रीम कोर्ट ने रद्द कर दिया था। लेकिन, सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद ही इस केस में ACB-EOW की FIR को अधार बनाते हुए प्रवर्तन निदेशालय ने नई ECIR दर्ज की है। इस मामले पर ED नए सिरे से जांच कर रही है। शराब घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा दर्ज दूसरे इंफोर्समेंट केस इंफार्मेशन रिपोर्ट (ईसीआइआर) में पूर्व आइएएस अनिल टुटेजा की पहली गिरफ्तारी हुई है।
टुटेजा को ईडी के अफसरों ने शनिवार को हिरासत में लेकर पूछताछ करने के बाद रविवार को गिरफ्तार कर न्यायिक दंडाधिकारी रंजू वैष्णव की कोर्ट में पेश किया। ईडी और बचाव पक्ष की दलील सुनने के बाद कोर्ट ने अनिल टुटेजा को एक दिन के लिए और इसके बाद दोबारा इन्हें दो दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेजने का फैसला सुनाया। वहीं आज रिमांड खत्म होने के बाद फिर से उन्हें कोर्ट में पेश किया गया। जहां सुनवाई के बाद कोर्ट ने उन्हें 5 दिन की ईडी रिमांड पर भेजा है।
ये भी पढ़े ;-