NCG NEWS DESK :-
मंगलवार रात करीब 9 बजे फ़ेसबुक के सर्वर में अचानक कुछ समस्या आने से फ़ेसबुक अकाउंट खुल नहीं पा रहे हैं । पहले से लॉग इन होने के बाद भी मोबाइल, लैपटॉप, पीसी हो या अन्य गैजेट किसी में भी फ़ेसबुक आईडी खुल नहीं पा रहा है । आईडी ओपन करने से लॉगइन का आप्शन आ रहा है और लॉग इन नहीं हो पा रहा है जिससे फ़ेसबुक यूजर्स काफी परेशान होते रहे ।
देश में इंटरनेट के बढ़ते प्रसार और युवाओं की बड़ी आबादी के बल पर विश्व की सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने भारत में अपना तेजी से विस्तार किया है और अब देश में उसके 11.2 करोड़ यूजर्स हैं, जो अमेरिका के बाद भारत दूसरे नंबर पर है।
इस घटना पर मार्क जकरबर्ग का ट्वीट सामने आया है जिसमें उन्होंने कहा है ” शांत हो जाओ दोस्तों, कुछ मिनट प्रतीक्षा करें, सब कुछ हल हो जाएगा।”
सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम के सर्वर में भी यह समस्या देखा जा रहा है। इंस्टाग्राम ओपन तो हो रहा है रील्स भी चल रहे हैं लेकिन स्टोरी नहीं डल पा रहा है साथ ही कुछ फीचर्स में भी समस्या आ रही है।
ये भी पढ़े :-