मुंबई। मुंबई के आरे कॉलोनी स्थित फिल्म सिटी के गेट के पास बुधवार शाम भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। जानकारी के मुताबिक, यह हादसा सिलेंडर फटने से हुआ, जिसमें लगातार छह सिलेंडर ब्लास्ट होने के कारण आग ने विकराल रूप ले लिया। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की 14 गाड़ियां आग बुझाने में जुट गईं। मुंबई फिल्म सिटी के पास भीषण आग, 200 झुग्गियां जलकर खाक
कैसे लगी आग?
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, आग फिल्म सिटी गेट से आरे कॉलोनी जाने वाले रास्ते पर बनी झुग्गियों और गोदामों में लगी। देखते ही देखते भयंकर लपटें उठने लगीं, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। दिंडोशी पुलिस और प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंची और राहत कार्य में जुट गई। मुंबई फिल्म सिटी के पास भीषण आग, 200 झुग्गियां जलकर खाक
आग पर काबू पाया गया, कोई हताहत नहीं
अग्निशमन विभाग ने बताया कि आग शाम 7:30 बजे संतोष नगर में लगी थी, जिसे बुझाने के लिए 14 दमकल गाड़ियां और कई अन्य उपकरण लगाए गए।
- राहत की बात यह रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ।
- दमकलकर्मियों को धुएं की वजह से काफी परेशानी हुई, लेकिन घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।
- बीएमसी ने गोकुलधाम नगरपालिका स्कूल में करीब 250 लोगों के लिए भोजन और आश्रय की व्यवस्था की है। मुंबई फिल्म सिटी के पास भीषण आग, 200 झुग्गियां जलकर खाक
फिल्म प्रोडक्शन से जुड़े गोदाम में था सामान
बताया जा रहा है कि जहां आग लगी, वहां फिल्म निर्माण से जुड़े सामानों का एक बड़ा गोदाम था, जिससे आग तेजी से फैल गई।
- लकड़ियों, बिजली के तारों और अन्य सामान को भी आग ने अपनी चपेट में ले लिया।
- दमकल विभाग ने कहा कि 150 से 200 झोपड़ियां जलकर राख हो गईं। मुंबई फिल्म सिटी के पास भीषण आग, 200 झुग्गियां जलकर खाक
मुंबई में हाल ही में कई आग की घटनाएं
गौरतलब है कि बीते हफ्ते मुंबई के मस्जिद बंदर इलाके की 11 मंजिला बिल्डिंग में भीषण आग लगी थी, जिसमें दो महिलाओं की दम घुटने से मौत हो गई थी।
मुंबई में लगातार हो रही आगजनी की घटनाओं ने सुरक्षा इंतजामों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। प्रशासन मामले की गहन जांच कर रहा है और आग लगने के सही कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रहा है। मुंबई फिल्म सिटी के पास भीषण आग, 200 झुग्गियां जलकर खाक