NCG NEWS DESK Jagdalpur :-
बस्तर से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी कवासी लखमा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। छत्तीसगढ़ के इस दिग्गज आदिवासी नेता के खिलाफ जगदलपुर के कोतवाली थाने में FIR दर्ज हुई है। ये बड़ी कार्रवाई उनपर पैसे बांटने के मामले में की गई है। जिसकी तस्वीर सोमवार को मीडिया में काफी वायरल हुई थी। वहीं इस FIR में कवासी लखमा के साथ कांग्रेस शहर अध्यक्ष को भी आरोपी बनाया गया है।
बता दें कि लखमा को जगदलपुर दो दिन पहले ही कवासी लखमा को बस्तर लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी बनाया गया हैं। उम्मीदवार बनाए जाने के बाद कवासी लखमा ने अपने चुनावी प्रचार प्रसार की शुरुआत होली के दिन सोमवार को जगदलपुर से की थी।
गौरतलब है कि, लखमा भूपेश सरकार में आबकारी मंत्री भी रह चुके हैं। वह बस्तर के कोंटा विधानसभा से विधायक भी हैं।
ये भी पढ़े :-