जज और कोर्ट अफसर को धमकी भरा पत्र, NDPS केस के आरोपी का नाम, FIR दर्ज
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के एक जज और मुंबई स्थित SAFEMA कोर्ट के अधिकारी को धमकी भरा पत्र मिलने से हड़कंप मच गया है। यह पत्र एनडीपीएस केस में जेल में बंद आरोपी संजीव कुमार छाबड़ा उर्फ सुच्चा सिंह के नाम से भेजा गया है। पत्र में न केवल अश्लील भाषा का इस्तेमाल किया गया है, बल्कि जज का नाम लेकर धमकाने की भी कोशिश की गई है।जज और कोर्ट अफसर को धमकी भरा पत्र
मामला सामने आने के बाद पुलिस विभाग और न्यायिक महकमे में हलचल मच गई। पीएचक्यू (पुलिस मुख्यालय) के निर्देश पर बिलासपुर के सिविल लाइन थाना में अज्ञात आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है और जांच शुरू कर दी गई है।जज और कोर्ट अफसर को धमकी भरा पत्र
जानकारी के अनुसार, यह पत्र सफेमा कोर्ट, मुंबई के एक अधिकारी को भेजा गया था, जिसमें हाईकोर्ट के एक माननीय न्यायाधीश का नाम लेते हुए धमकी दी गई है। पुलिस को शक है कि पत्र जेल में बंद आरोपी संजीव कुमार छाबड़ा के नाम से जानबूझकर भेजा गया है, जिससे कोर्ट पर दबाव बनाया जा सके।v
सिविल लाइन थाना पुलिस ने इस गंभीर मामले को प्राथमिकता पर लेते हुए आईपीसी की संगीन धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पत्र में प्रयुक्त अश्लील और आपत्तिजनक भाषा ने इस मामले को और अधिक संवेदनशील बना दिया है।जज और कोर्ट अफसर को धमकी भरा पत्र
पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि पत्र वाकई में आरोपी ने भेजा है या किसी और ने उसके नाम का गलत इस्तेमाल किया है। लेटर भेजे जाने की तारीख, लिफाफा, पोस्टिंग डिटेल्स और हैंडराइटिंग की भी जांच की जा रही है।जज और कोर्ट अफसर को धमकी भरा पत्र