NCG NEWS DESK RAIPUR :-
आज दोपहर 12 करीब बजे जगदलपुर से रायपुर जा रही महेन्द्रा कंपनी की स्लीपर बस में आग लग गई। यह घटना अभनपुर से थोड़ी दूर आगे की है, मीडिया सूत्रों के अनुसार आशंका जताई जा रही है कि बस के AC का पाइप फट जाने से यह घटना हुई है।
बताया जा रहा है आग लगते ही यात्री बस के यात्रियों ने बस से कूद कर अपनी जान बचाई पर अपने समान को नहीं बचा पाए। यात्रीयों ने जान बचने पर राहत कीं सांस ली, वहीं बस्तर में पदस्थ सीआरपीएफ के जवान जो यात्री बस में सवार थे उनके बैग कागजात पैसे सबजल कर खाक हो गये।
बस में करीब 35 यात्री सवार थे, जो सभी सुरक्षित है, घटना के बाद मौके पर पुलिस और दमकल की टीम भी मौके पर पहुंची। आग बुझाने का प्रयास जारी हैं। अभनपुर थाना क्षेत्र का मामला हैं।
ये भी पढ़े ;-