रामगढ़ में 25 अगस्त को स्वतंत्र प्रकाशन समूह का स्थापना दिवस समारोह होटल शिवम इन् के मुंशी प्रेमचंद सभागार में मनाया जाएगा। प्रकाशन के संस्थापक और निदेशक सुशील स्वतंत्र ने बताया कि स्वतंत्र प्रकाशन की स्थापना के पीछे रामगढ़ शहर का बहुत बड़ा योगदान है। इसी शहर से एक वर्ष पूर्व प्रकाशन की शुरुआत हुई थी। स्थापना दिवस कार्यक्रम की अध्यक्षता झारखण्ड के वरिष्ठ साहित्यकार शम्भू बादल करेंगें। अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय के पूर्व निदेशक आचार्य राजेश कुमार, नेशनल बुक ट्रस्ट, इंडिया के संपादक डॉ. लालित्य ललित, स्वतंत्र प्रकाशन के सेंट्रल एडिटोरियल बोर्ड के अध्यक्ष कुमार उदय ‘राज़’ सहित झारखंड के वरिष्ठ साहित्यकार शिरोमणि महतो, मयंक मुरारी, नीलोत्पल रमेश, बलराम सिंह, गुलांचो कुमारी, सरोज झा ‘झारखंडी’, सरोज सिंह, आभा मुख़्तलिफ़, सहित अनेक ख्यातिप्राप्त साहित्यकार शामिल होंगे।
गौरतलब है कि स्वतंत्र प्रकाशन ने एक वर्ष की अल्पावधि में 107 पुस्तकों का प्रकाशन किया है। प्रकाशन द्वारा साहित्य की पुस्तकों को प्राथमिकता दी जाती है। निःशुल्क पुस्तक प्रकाशन योजना के माध्यम से प्रकाशन उदयीमान लेखकों को प्रोत्साहित कर रहा है। आगामी नई दिल्ली विश्व पुस्तक मेला में प्रकाशन की ओर से झारखण्ड के अनेक लेखकों की पुस्तकों को प्रदर्शित किया जाएगा।