NCG NEWS DESK नई दिल्ली।पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश से हिमाचल प्रदेश में तबाही मची हुई है। जिसके बाद आज राहत मिलने का आसार है। मौसम विभाग के अनुसार अब बारिश कम होने की संभावना है। ब्यास, सतलुज, रावी, चिनाब (चंद्र और भागा) और यमुना नदियां उफान पर हैं। पानी और तेज़ हवाओं से जानोमाल का ख़तरा पैदा हो गया है।
क्षेत्र में लगातार भारी बारिश के कारण हिमाचल प्रदेश के मनाली में आई बाढ़ के बाद तबाही मच गई। वहीं, कुल्लू जिले में भी चंडीगढ़-मनाली एनएच पर भी 6 मील के पास लैंडस्लाइड की घटना सामने आई है। जिसकी वजह से 6 मील के पास एनएच पूरी तरह से बंद हो चुका है। बताया जा रहा है कि दो दिनों तक एनएच खुलने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं।