Force LTE Only App: अब Airplane mode में कर सकते है इंटरनेट का इस्तेमाल, कोई भी कॉल या मैसेज से नही होंगे परेशान
NCG News desk:-
Force LTE Only App:आज के डिजिटल युग में स्मार्टफोन हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है। इसी क्रम में एयरप्लेन मोड एक ऐसी सुविधा है जो हमें हवाई जहाज में सफर के दौरान या अन्य किसी समय में नेटवर्क से अलग कर देती है।Airplane mode में कर सकते है इंटरनेट का इस्तेमाल.
Force LTE Only App:आज के डिजिटल युग में स्मार्टफोन हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है। इसी क्रम में Airplane mode एक ऐसी सुविधा है जो हमें हवाई जहाज में सफर के दौरान या अन्य किसी समय में नेटवर्क से अलग कर देती है। लेकिन कई बार हमें इस मोड में भी इंटरनेट की जरूरत पड़ती है।Airplane mode में कर सकते है इंटरनेट का इस्तेमाल.
इंटरनेट की जरूरत और एक शानदार ट्रिक
Force LTE Only App:Airplane mode में होते हुए भी कई बार हमें इंटरनेट की आवश्यकता होती है। चाहे वह जरूरी ईमेल भेजना हो या सोशल मीडिया चेक करना हो इंटरनेट हमारी रोजमर्रा की जरूरतों में से एक है। इस दिक्कत का समाधान ‘Force LTE Only’ नामक एक ऐप से किया जा सकता है।Airplane mode में कर सकते है इंटरनेट का इस्तेमाल.
‘Force LTE Only’ ऐप
Force LTE Only App:इस ऐप को प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है। इसके बाद आप इसे अपने स्मार्टफोन में इनस्टॉल कर सकते हैं और आसानी से 4G या 5G नेटवर्क पर Airplane mode में भी इंटरनेट का आनंद उठा सकते हैं।एयरप्लेन मोड में कर सकते है इंटरनेट का इस्तेमाल.
इन स्टेप्स को अपनाकर इंटरनेट चले सकते है
- ऐप डाउनलोड करें और इंस्टॉल करें
- एयरप्लेन मोड को हटाकर, ऐप को खोलें और जरूरी परमिशन दें।
- इंटरनेट इनेबल करने का विकल्प चुनें और Airplane mode में कर सकते है इंटरनेट का आनंद लें।
ये भी पढ़ें:-
- मोबाइल स्क्रैप की आड़ में भारतीयों का डाटा भेजा जा रहा चीन, 2 चीनी नागरिकों और एक कंपनी पर FIR दर्ज
- Research: अब नैनो टेक्नोलॉजी से इंसुलिन की नई कैप्सूल, रोज-रोज के इंजेक्शन से मिलेगी मुक्ति
- देशभर में फेसबुक का सर्वर हुआ डाउन, अपने आप ही अकाउंट हो रहे लॉगआउट, इंस्टाग्राम के सर्वर में भी प्रॉब्लम
- करोड़ों के चिटफंड घोटाला मामले में पुलिस ने दो महिला कांस्टेबल को पकड़ा, जांच रिपोर्ट के बाद साजिश का खुलासा