NCG NEWS DESK Durg :-
छत्तीसगढ़ में सभा चुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस पार्टी के नेताओं का इन दिनों लगातार ही छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं. साथ ही लोकसभा प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार कर सभाओं को संबोधित का रहे हैं. इस बीच पूर्व सी एम भूपेश बघेल का जनसंपर्क कार्यक्रम इन दिनों लगातार ही जारी हैं. वहीं इस कड़ी में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज दुर्ग जिले के दौरा करेंगे. जहां पर वह दुर्ग के 15 से अधिक गांव में जनसंपर्क कार्यक्रम करेंगे. इसके साथ ही वह यहाँ पर कांग्रेस के पक्ष में लोकसभा चुनाव के संदेभ में प्रचार करेंगे.
सभा को करेंगे संबोधित
जानकारी के मुताबिक पूर्व सीएम बघेल दुर्ग जिले के लगभग 15 से भी ज्यादा गांवो में जनसंपर्क करेंगे. इसके साथ कांग्रेस प्रत्याशी राजेन्द्र साहू के पक्ष में वह इस दौरान प्रचार प्रसार करेंगे. इसके अलावा आयोजित किए गए जनसभा को इस दौरान कार्यक्रम में शामिल होकर सभा को संबोधित करेंगे. जिसके बाद रात में लगभग 9 बजे के करीब वापस अपने निवास भिलाई जाएंगे.
ये भी पढ़े :-