दूसरे की जमीन बेचकर फरार हुए पूर्व सरपंच और जनपद सदस्य पति-पत्नी!
30 लाख की जमीन घोटाले में कोसमंदा के पूर्व सरपंच गौतम राठौर और जनपद सदस्य शारदा राठौर पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज, गिरफ्तारी के लिए पुलिस की तलाश जारी

चांपा। दूसरे की जमीन बेचकर फरार हुए पूर्व सरपंच और जनपद सदस्य पति-पत्नी!, कोरबा जिले के चांपा थाना क्षेत्र में एक बड़ा जमीन घोटाला सामने आया है। पुलिस ने कोसमंदा गांव के पूर्व सरपंच गौतम राठौर और उनकी पत्नी जनपद सदस्य शारदा राठौर के खिलाफ धोखाधड़ी (Cheating) का मामला दर्ज किया है। दोनों पर आरोप है कि उन्होंने दूसरे की जमीन को अपनी बताकर 30 लाख रुपये में फर्जी रजिस्ट्री करा दी। मामला सामने आने के बाद दोनों आरोपी पति-पत्नी फरार हो गए हैं और पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है।
मामले की शिकायत राजकुमार शर्मा ने चांपा थाने में दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी रीता शर्मा की हथनेवरा क्षेत्र स्थित जमीन को आरोपी गौतम राठौर ने अपनी पत्नी के नाम की बताकर किसी अन्य व्यक्ति को 30 लाख रुपये में बेच दिया। जब असली जमीन मालिकों को इस फर्जी सौदे की जानकारी हुई, तब पूरे प्रकरण का खुलासा हुआ।दूसरे की जमीन बेचकर फरार हुए पूर्व सरपंच और जनपद सदस्य पति-पत्नी!
पुलिस ने जांच के दौरान कई लोगों के बयान दर्ज किए और सबूतों के आधार पर गौतम राठौर और शारदा राठौर के खिलाफ धारा 420, 467, 468 और 471 के तहत धोखाधड़ी और जालसाजी का मामला दर्ज किया गया।दूसरे की जमीन बेचकर फरार हुए पूर्व सरपंच और जनपद सदस्य पति-पत्नी!
जानकारी के अनुसार, गौतम राठौर पर पहले से भी एक अन्य धोखाधड़ी का मामला दर्ज है, जिसमें वह फरार चल रहा था। अब इस नए जमीन घोटाले में उनकी पत्नी शारदा राठौर का नाम भी सामने आया है। पुलिस ने उनके ठिकानों पर दबिश दी, लेकिन अभी तक दोनों गिरफ्त से बाहर हैं।दूसरे की जमीन बेचकर फरार हुए पूर्व सरपंच और जनपद सदस्य पति-पत्नी!
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों की लोकेशन ट्रेस की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जाएगा।
? प्रमुख बिंदु:
दूसरे की जमीन को अपनी बताकर 30 लाख में बेचा गया
पूर्व सरपंच गौतम राठौर और उनकी पत्नी शारदा राठौर पर एफआईआर
दोनों आरोपी फरार, पुलिस ने की गिरफ्तारी की कोशिश
पहले से भी एक धोखाधड़ी मामले में था गौतम राठौर वांछित
क्या आप चाहेंगे कि मैं इस खबर के लिए SEO मेटा टाइटल, डिस्क्रिप्शन और टैग्स भी तैयार कर दूं ताकि यह Google News में बेहतर रैंक करे?दूसरे की जमीन बेचकर फरार हुए पूर्व सरपंच और जनपद सदस्य पति-पत्नी!









