
रायपुर: राजधानी रायपुर के तेलीबांधा स्थित होटल कोर्टयार्ड मैरियट में होली कार्यक्रम के दौरान झगड़े का मामला सामने आया है। इस दौरान मारपीट, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी दी गई। पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। रायपुर: होटल कोर्टयार्ड मैरियट में होली कार्यक्रम के दौरान मारपीट, चार आरोपी गिरफ्तार
झगड़े की वजह बनी जबरन रंग लगाने की कोशिश
– प्रार्थी तुषार कुंदनानी (23) ने थाना पंडरी में शिकायत दर्ज कराई कि वह अपने दोस्तों के साथ होली कार्यक्रम में शामिल हुआ था।
– इसी दौरान अमर सचदेव, भरत धामेचा, मोहित पिंजवानी और दिनेश प्रितवानी ने उसके दोस्त यश को जबरन रंग लगाने की कोशिश की।
– यश के मना करने पर आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी।
– जब तुषार बीच-बचाव करने पहुंचा, तो उसे भी जान से मारने की धमकी दी गई और लोहे की नुकीली चीज से हमला किया गया। रायपुर: होटल कोर्टयार्ड मैरियट में होली कार्यक्रम के दौरान मारपीट, चार आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई, चार आरोपी गिरफ्तार
✅ घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
✅ पीड़ितों ने मेडिकल जांच कराकर दस्तावेज पुलिस को सौंपे।
✅ आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिसमें उन्होंने अपराध स्वीकार कर लिया।
✅ आरोपी मोहित पिंजवानी ने हमला करने में इस्तेमाल लोहे के पंच को पेश किया, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया।
✅ चारों आरोपियों को 24 मार्च 2025 को गिरफ्तार कर परिजनों को सूचना दे दी गई। रायपुर: होटल कोर्टयार्ड मैरियट में होली कार्यक्रम के दौरान मारपीट, चार आरोपी गिरफ्तार
गिरफ्तार आरोपियों के नाम और पते
– अमर सचदेव (25) – निवासी लाखे नगर, झूलेलाल मंदिर के पास, थाना आजाद चौक
– भरत धामेचा (22) – निवासी लाखे नगर, खैक बिजली ऑफिस के पीछे, थाना पुरानी बस्ती
– मोहित पिंजवानी (25) – निवासी लाखे नगर, कशीश मेंस वियर के पास, थाना आजाद चौक
– दिनेश प्रितवानी (26) – निवासी लाखे नगर, सोनकर पारा, थाना आजाद चौक रायपुर: होटल कोर्टयार्ड मैरियट में होली कार्यक्रम के दौरान मारपीट, चार आरोपी गिरफ्तार
अगली कानूनी कार्रवाई
? पुलिस ने चारों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया।
? पुलिस ने होटल प्रबंधन से भी घटना के CCTV फुटेज उपलब्ध कराने को कहा है।
? पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है और अन्य संभावित साक्ष्यों की जांच जारी है। रायपुर: होटल कोर्टयार्ड मैरियट में होली कार्यक्रम के दौरान मारपीट, चार आरोपी गिरफ्तार









