NCG NEWS DESK
रायपुर : बसना क्षेत्र से रायपुर में आवासीय प्लॉट दिलाने का झांसा देकर 30 लाख की ठगी करने का मामला सामने आया है. मामले की शिकायत के बाद स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
बसना निवासी रिंकी कौर सलूजा ने अपनी शिकायत में बताया है की उसके पति नवजोत सिंह सलूजा और जितेन्द्र साहू पिता विक्रम साहू निवासी आदर्श नगर बसना का अच्छा संबंध है. जितेन्द्र स्वास्थ्य विभाग का कर्मचारी है. जितेन्द्र और नवजोत सिंह की गहरी मित्रता होने से नवजोत सिंह के साथ जीतेन्द्र का लेन-देन संव्यवहार होता था तथा आवश्यकता अनुसार संव्यवहार नकद पेटीएम, फोन-पे के माध्यम से भी लेन देन करते थे.
रिंकी और उसके पति ने रायपुर मे आवास प्लॉट खरीदना है कहा तो जीतेन्द्र रायपुर कचना में आवास प्लॉट बिकाउ है चलो आप लोगों को रायपुर कचना में आवासीय प्लॉट दिखाता हूँ कहकर 15 जून 2022 को रायपुर लेकर गया, जहाँ जीतेन्द्र की पत्नि उमा प्रधान एवं उसके बड़े साला दीपक प्रधान कचना रायपुर आवासीय प्लॉट के पास पहले से मौजूद थे. जीतेन्द्र जो प्लॉट दिखाया उसे रिंकी और उसके पति ने पसंद किया.
जीतेन्द्र ने उक्त प्लॉट के एवज में एडवांस 30 लाख रूपये देना होगा कहकर रकम ले गया. जीतेन्द्र 16 जून 2022 को एक इकरारनामा लिखकर दिया कि रायपुर कचना में आवासीय प्लॉट के एवज में 30 लाख रूपये प्राप्त किया है. इकरारनामा लिखापी के समय गवाहों के सामने 30 लाख रूपये बसना में जीतेन्द्र को दिये.रिंकी और उसके पति जब जीतेन्द्र को रायपुर कचना के आवासीय प्लॉट को रजिस्ट्री करने के लिए बार-बार निवेदन करने लगे तो जीतेन्द्र टाल-मटोल करने लगा.
टाल-मटोल करने पर जीतेन्द्र से एडवांस राशि वापस मांग किये तो जीतेन्द्र ने भारतीय स्टेट बैंक शाखा बसना का दो चेक को स्व हस्ताक्षर किया, जिसमें 15-15 लाख रूपये लिखा गया था. जितेन्द्र ने उक्त चेक 12 फरवरी 2023 को दिया और कहा कि मैं एक माह के अन्दर 30 लाख रूपये नगद देकर दोनों चेक वापस ले जाउंगा.
एक माह बीत जाने पर भी जितेन्द्र ने रूपये वापस नहीं किया तो मोबाईल से बात चीत करने पर वह बोला कि मेरा रुपये बैंक में जमा है तुम चेक से रकम बैंक से ले सकते हो. जब रिंकी बैंक गयी तो पता चला की जितेन्द्र के खाते में पर्याप्त रकम नहीं है. जितेन्द्र द्वारा दिया गया चेक बाउंस हो गया. रिंकी ने अपनी शिकायत में बताया है की जितेन्द्र से मोबाईल पर संपर्क करने पर वह गाली-गलौज कर रहा है तथा जान से मारने की धमकी भी दे रहा है. इसके साथ ही नवजोत सिंह को अवैध वसूली करने के साथ ही झूठे महिला प्रकरण में फंसाने की धमकी दे रहा है.
पुलिस ने मामले की शिकायत के बाद आदर्श नगर बसना निवासी आरोपी जितेन्द्र साहू पिता विक्रम साहू के विरूद्ध भादवि की धारा 420 के तहत अपराध कायम किया गया है.