बस्तर: पुलिस ने छत्तीसगढ़ में बड़ी कार्रवाई करते हुए 6 लाख रुपये के गांजे के साथ 6 तस्करों को गिरफ्तार किया है। ये तस्कर ओडिशा से गांजा लेकर महाराष्ट्र जा रहे थे और बाइक के जरिए छत्तीसगढ़ के रास्ते तस्करी कर रहे थे। बस्तर के दरभा और परपा थाना क्षेत्रों में पुलिस ने नाकाबंदी कर इन तस्करों को गिरफ्तार किया और जेल भेज दिया।बस्तर में 6 लाख का गांजा जब्त, 6 तस्कर गिरफ्तार
60 किलो गांजा बरामद
पुलिस ने तस्करों के पास से कुल 60 किलो गांजा बरामद किया है। दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ तस्कर बाइक के माध्यम से गांजा की तस्करी कर रहे हैं। इसी सूचना के आधार पर परपा और दरभा थानों में पुलिस ने नाकाबंदी की और आने-जाने वाले वाहनों की सघन चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान तीन बाइक पर सवार 6 लोग दरभा की तरफ आए, जिनमें से 2 लोग पुलिस को चकमा देकर भाग निकले।बस्तर में 6 लाख का गांजा जब्त, 6 तस्कर गिरफ्तार
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
पुलिस को तुरंत शक हुआ और उन भागे हुए तस्करों को परपा के केशलूर इलाके में पकड़ लिया गया। दरभा में पकड़े गए 4 तस्करों के पास से 43 किलो गांजा बरामद किया गया, जबकि परपा में पकड़े गए 2 युवकों के पास से 17 किलो गांजा मिला।बस्तर में 6 लाख का गांजा जब्त, 6 तस्कर गिरफ्तार
गिरफ्तार तस्करों की पहचान
गिरफ्तार तस्करों की पहचान शेख समीर (20), श्याम राउत (19), राहुल लम्बाड़े (23), शेख राजीक (22), ओम दत्ता (20), और अजय मुंडा (22) के रूप में हुई है। ये सभी तस्कर महाराष्ट्र के रहने वाले हैं। पुलिस की इस कार्रवाई से गांजा तस्करी के नेटवर्क पर एक बड़ा प्रहार किया गया है और आगे की जांच जारी है।बस्तर में 6 लाख का गांजा जब्त, 6 तस्कर गिरफ्तार
इस घटना के बाद पुलिस ने सुरक्षा और चेकिंग व्यवस्था को और भी सख्त कर दिया है, ताकि भविष्य में इस तरह की तस्करी को रोका जा सके।