छत्तीसगढ़ : छत्तीसगढ़ के प्रमुख बारों में लड़कियों और महिलाओं को फ्री में एंट्री और अन-लिमिटेड शराब का ऑफर मिल रहा है। इस आकर्षक प्रमोशन के चलते युवा महिलाएं रातभर शराब पीकर बार में डांस कर रही हैं। इस तरह के आयोजन युवाओं को नशे की ओर खींच रहे हैं, जिससे माता-पिता भी चिंतित हैं।बार में लड़कियों को मिल रही फ्री और अन-लिमिटेड शराब
बिलासपुर के बारों में फ्री शराब का ट्रेंड
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर स्थित तंत्रा और ओमिगोस बार से यह मामला सामने आया है, जहां लड़कियों और महिलाओं को अन-लिमिटेड फ्री शराब ऑफर किया जा रहा है। बार संचालक हर बुधवार को यह विशेष ऑफर देकर ग्राहकों को आकर्षित कर रहे हैं। इस प्रमोशन के जरिए कई युवा रातभर शराब पीकर डांस में मशगूल रहते हैं।बार में लड़कियों को मिल रही फ्री और अन-लिमिटेड शराब
सोशल मीडिया पर प्रचार और फ्री एंट्री
बार संचालकों ने इस प्रमोशन को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, खासकर इंस्टाग्राम पर प्रचारित किया। उनके द्वारा ‘व्हाई नॉट वेडनसडे’ और ‘द मिड वीक मैडनेस’ जैसे टाइटल्स के तहत हर बुधवार को महिलाओं के लिए फ्री अन-लिमिटेड शॉट्स देने का विज्ञापन किया गया। कपल एंट्री भी फ्री रखी गई, जिससे और ज्यादा युवाओं को आकर्षित किया जा सके।बार में लड़कियों को मिल रही फ्री और अन-लिमिटेड शराब
पुलिस कार्रवाई के बाद FIR दर्ज
प्रदेश के गृहमंत्री विजय शर्मा को इस ट्रेंड की जानकारी मिलने के बाद उन्होंने तत्काल पुलिस को कार्रवाई के आदेश दिए। पुलिस की टीम ने ओमिगोस और तंत्रा बार पर छापा मारा और जांच के बाद दोनों बार संचालकों के खिलाफ FIR दर्ज की गई।बार में लड़कियों को मिल रही फ्री और अन-लिमिटेड शराब
परिजनों में चिंता
इस तरह के प्रमोशन से लड़कियों और युवाओं के परिजन परेशान हैं, खासकर वे जिनके बच्चे पढ़ाई या नौकरी के लिए घर से दूर रहते हैं। बार के इस अन-लिमिटेड फ्री शराब ऑफर से युवा नशे की लत में फंसते जा रहे हैं।बार में लड़कियों को मिल रही फ्री और अन-लिमिटेड शराब