जीएल पब्लिक स्कूल की बस हुई दुर्घटना का शिकार, 6 बच्चो की मौत, घायलों का चार रहा है ईलाज, ड्राइवर की लापरवाही के चलते हुआ हादसा
सरकारी छुट्टी फिर भी खुला था स्कूल…जीएल पब्लिक स्कूल के वो बच्चे अब कभी वापस नहीं आएंगे
- सरकारी छुट्टी फिर भी खुला था स्कूल
- तेज रफ्तार में थी स्कूल बस
- नशे में था ड्राइवर
- तेज रफ्तार के चलते बस हुई दुर्घटनाग्रस्त
NCG News desk Haryana:-
महेंद्रगढ़। 11 अप्रैल, ईद का दिन, सभी सरकारी दफ्तरों और स्कूलों में छुट्टी थी लेकिन सरकारी छुट्टी के बावजूद हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले का जीएल पब्लिक स्कूल खुला था। छुट्टी होने के बावजूद इस स्कूल के बच्चों को सुबह-सुबह तैयार होकर बस में स्कूल जाना पड़ रहा था। इसी स्कूल के 40 बच्चे एक बस में सवार होकर निकले थे। इन 40बच्चों में से 6 के माता-पिता को ये नहीं पता था कि उनके बच्चे अब स्कूल से कभी वापस नहीं लौटेंगे। वापस लौटेंगे तो सिर्फ उनके शव। उन्हें नहीं पता स्कूल की ये लापरवाही उन्हें जिंदगी भर के लिए भारी पड़ जाएगी। उनके जहन में तो सिर्फ यही बात आ रही होगी कि काश आज इस स्कूल में भी छुट्टी होती और उनके बच्चे आज स्कूल नहीं जाते। लेकिन स्कूल और बस ड्राइवर की एक गलती की वजह से उनके बच्चों को जान गंवानी पड़ी।जीएल पब्लिक स्कूल की बस हुई दुर्घटना का शिकार।
दरअसल सुबह-सुबह ये बस 40 बच्चों को लेकर स्कूल के लिए निकली थी। जैसे ही ये बस महेंद्रगढ़ के उनहानी गांव के पास पहुंची तो बस पलट गई। बताया जा रहा है कि ये हादसा एक गाड़ी से पास लेते समय हुआ। बस की रफ्तार काफी तेज थी। गाड़ी से पास लेते समय अचानक बस पलट गई और चीख-पुकार मच गई। खून से लथपथ बच्चों की रोने की आवाज दूर-दूर तक सुनाई दे रही थी। बच्चों की रोने की आवाज सुन मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने तुरंत हादसे में घायल बच्चों को उठाया और जो गाड़ी मिली उससे बच्चों को अस्पताल पहुंचाया।जीएल पब्लिक स्कूल की बस हुई दुर्घटना का शिकार।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
बस में सवार सभी बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने हादसे में घायल 6 बच्चों को मृत घोषित कर दिया। वहीं घायल बच्चों का इलाज चल रहा है। हादसे की सूचना मिलते ही बच्चों के परिजन अस्पताल पहुंचे। बच्चों की मौत की खबर सुनते ही परिजनों फूट-फूट कर रोने लगे। तो वहीं कुछ तो बेसुध भी हो गए। बच्चों की परिजन अब इस हादसे के लिए स्कूल और ड्राइवर को कोस रहे हैं। उनका कहना है कि अगर आज छुट्टी के दिन स्कूल खुला नहीं होता तो उनके बच्चों की जान न जाती है।जीएल पब्लिक स्कूल की बस हुई दुर्घटना का शिकार।
ड्राइवर ने पी रखी थी शराब
घटना स्थल पर मौजूद लोगों की मानें तो बस ड्राइवर ने शराब पी रखी थी जिसके कारण यह हादसा हुआ है। कई बच्चों को गंभीर चोटें आई हैं। आज ईद पर सभी सरकारी दफ्तरों और स्कूलों में छुट्टियां है। उसके बाद भी प्राइवेट स्कूल ने छुट्टी नहीं की। उनकी माने तो स्कूल और बस ड्राइवर पर हत्या का मामला दर्ज होना चाहिए।जीएल पब्लिक स्कूल की बस हुई दुर्घटना का शिकार।
ये भी पढ़ें:-