खुशखबरी! रायपुर से जबलपुर अब सिर्फ 8 घंटे में, नई एक्सप्रेस ट्रेन का हुआ आगाज, जानिए पूरा शेड्यूल और फायदे

खुशखबरी! रायपुर से जबलपुर अब सिर्फ 8 घंटे में, नई एक्सप्रेस ट्रेन का हुआ आगाज, जानिए पूरा शेड्यूल और फायदे
WhatsApp Group Join NowFacebook Page Follow NowYouTube Channel Subscribe NowTelegram Group Follow NowInstagram Follow NowDailyhunt Join NowGoogle News Follow Us!
रायपुर: खुशखबरी! रायपुर से जबलपुर अब सिर्फ 8 घंटे में, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के यात्रियों के लिए एक बड़ी सौगात मिली है। बहुप्रतीक्षित रायपुर-जबलपुर एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत हो गई है, जिससे दोनों शहरों के बीच का सफर अब महज 8 घंटे में पूरा हो जाएगा। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह और सांसद बृजमोहन अग्रवाल के साथ रायपुर रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर इस नई ट्रेन को रवाना किया। इस ट्रेन के शुरू होने से छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के बीच कनेक्टिविटी और मजबूत होगी।
तीन राज्यों को जोड़ेगी यह नई रेल सेवा
इस नई ट्रेन के शुभारंभ को एक ऐतिहासिक क्षण बताते हुए विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा कि यह रेल सेवा न केवल रायपुर और जबलपुर को जोड़ेगी, बल्कि गोंदिया और बालाघाट के रास्ते यह छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के बीच संपर्क का एक सशक्त माध्यम बनेगी। यह ट्रेन 410 किलोमीटर की दूरी लगभग 8 घंटे में तय करेगी, जिससे यात्रियों के समय की बड़ी बचत होगी।खुशखबरी! रायपुर से जबलपुर अब सिर्फ 8 घंटे में
डबल इंजन सरकार की देन: मुख्यमंत्री साय
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इस उपलब्धि का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को दिया। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार के प्रयासों से ही छत्तीसगढ़ को यह सौगात मिली है। मुख्यमंत्री ने बताया कि पिछले एक दशक में छत्तीसगढ़ का रेल बजट 21 गुना बढ़ा है और इस साल राज्य को 6900 करोड़ रुपये की राशि आवंटित हुई है। वर्तमान में प्रदेश में 47 हजार करोड़ रुपये से अधिक की रेल परियोजनाएं चल रही हैं, जो राज्य के रेलवे नेटवर्क को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगी।खुशखबरी! रायपुर से जबलपुर अब सिर्फ 8 घंटे में
अमृत भारत योजना से बदल रही स्टेशनों की सूरत
इस अवसर पर यह भी जानकारी दी गई कि ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ के तहत छत्तीसगढ़ के 32 रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प किया जा रहा है। इन स्टेशनों को 680 करोड़ रुपये की लागत से सर्वसुविधायुक्त और आधुनिक बनाया जा रहा है। मुख्यमंत्री साय ने कहा कि नक्सल प्रभावित बस्तर क्षेत्र में भी रावघाट-जगदलपुर जैसी महत्वपूर्ण रेल परियोजनाओं से विकास की नई धारा बह रही है।खुशखबरी! रायपुर से जबलपुर अब सिर्फ 8 घंटे में
इस वर्चुअल समारोह में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी जुड़े। इस मौके पर रायपुर स्टेशन पर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक तरुण प्रकाश, डीआरएम रायपुर दयानंद और बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।खुशखबरी! रायपुर से जबलपुर अब सिर्फ 8 घंटे में









