NCG NEWS DESK जांजगीर-चांपा। बिलासपुर रेल मंडल में मालगाड़ी डिरेल हो गई है। जांजगीर जिले के अकलतरा में मालगाड़ी की 8 बोगियां पटरी से उतर गईं हैं। जिस कारण 10 से ज्यादा यात्री ट्रेनों को आउटर में रोका गया है। अकलतरा स्टेशन के पास यह हादसा दोपहर 3 बजे हुआ है।
जानकारी के मुताबिक, यह मालगाड़ी बिलासपुर से रायगढ़ की ओर जा रही थी, तभी अकलतरा और नैला रेलवे स्टेशनों के बीच अकलतरा ईस्ट केबिन के पास मालगाड़ी के कई डिब्बे पटरी से उतर गए। घटना के बाद से रुट पूरी तरह से प्रभावित है। ट्रैक पर बिखरे वैगन को हटाने के लिए कोरबा-बिलासपुर से राहत दल भी भेजा गया है। वहीं, हावड़ा-मुंबई रूट की सभी ट्रेनों को रोक दिया गया है।
रेलवे के राहत और बचाव दल के साथ ही टेक्निकल टीम भी मौके पर पहुंच गई है। फिलहाल इस रूट की सभी लाइनों को बंद किया गया है। फिलहाल एक लाइन को चालू करने का काम किया जा रहा है। इसके बाद बाकी की पटरियों को भी दुरुस्त किया जाएगा। लाइन शुरू होने में अभी चार से पांच घंटे का समय लग सकता है।