गोविंद राठौर बने उप सरपंच, 7 वोटों से दर्ज की जीत
कोरबा। उप सरपंच पद के लिए हुए चुनाव में गोविंद राठौर ने पूर्व मंडल अध्यक्ष मनमोहन देवांगन और पूर्व विधायक प्रतिनिधि को 7 वोटों के अंतर से हराकर जीत दर्ज की।गोविंद राठौर बने उप सरपंच
➡️ गोविंद राठौर को 14 वोट मिले और वे उप सरपंच के रूप में निर्वाचित हुए।
➡️ चुनाव परिणाम के बाद गांव में हर्ष का माहौल रहा, सरपंच, पंचों और ग्रामीणों ने पुष्प गुच्छ भेंट कर उन्हें बधाई दी।
बधाई देने पहुंचे गणमान्य लोग
इस अवसर पर कई प्रमुख लोग उपस्थित रहे, जिनमें शामिल थे –
✔️ सरपंच: श्रीमती कृष्णा शिव सिदार
✔️ पंच सदस्य: मीना रितेश वैष्णव, आशीष राठौर, महेंद्र गोस्वामी, केतकी पवित्र पाल, नामदेव रत्न, मनोज राठौर
✔️ ग्रामीण व सामाजिक कार्यकर्ता: आशा सरोज राठौर, रामकुमार राठौर, आशाराम कृष्णा पांडेय, उमेश बरेठ, कमला समारोह राठौर, लता देवांगन, रीना सारथी, सती घासीराम देवांगन, लालचंद देवांगन, राजेश्वर राठौर, पवन कुमार सिदार, मंगलता उरांव, टकेश्वरी, महेंद्र यादव आदि।
ग्रामवासियों ने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर नव-निर्वाचित उप सरपंच को शुभकामनाएं दीं।गोविंद राठौर बने उप सरपंच
📌 ग्राम पंचायत में यह जीत कितनी महत्वपूर्ण होगी?
📌 गोविंद राठौर की प्राथमिकताएं क्या होंगी?
👉 जानकारी के लिए जुड़े रहें! 🚀