छत्तीसगढ़- समाज सेवा के क्षेत्र में अपनी विशिष्ट पहचान बनाने वाले सदविप्र समाज सेवा के संस्थापक और दिव्य गुप्त विज्ञान के प्रणेता, समय के सद्गुरु स्वामी कृष्णानंद जी महाराज का छत्तीसगढ़ के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत हुआ। इस अवसर पर सदविप्र समाज सेवा छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष आचार्य हेमंत जी ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि स्वामी कृष्णानंद जी महाराज आगामी दिनों में विभिन्न धार्मिक और आध्यात्मिक कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
स्वामी जी 03 जनवरी से 05 जनवरी तक राजनांदगांव के मुड़पार (सुरगी) में प्रवास करेंगे, तत्पश्चात 06 और 07 जनवरी को सदगुरु धाम गौरखेड़ा में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके बाद 07 जनवरी को सुबह 9 बजे से ब्रह्मदीक्षा का आयोजन होगा। 8 और 9 जनवरी को गुरुदेव जी का सत्संग ग्राम गाड़ाडीह (पाटन) में सम्पन्न होगा। आचार्य श्री ने इस धार्मिक यात्रा में सभी श्रद्धालुओं को सम्मिलित होने का आह्वान किया है।