GST notice issued to Zomato for Rs 8.57 crore
गुजरात। Food डिलिवरी करने वाले Zomato App को 8.57 करोड़ का जीएसटी नोटिस मिला है। नोटिस गुजरात के जीएसटी उपायुक्त से मिला है। वित्त वर्ष 2018-19 से जुड़े टैक्स के मामले में इसे जारी किया गया है।(GST notice issued to Zomato for Rs 8.57 crore)
कंपनी ने कहा, इस जीएसटी ऑर्डर में 4 करोड़ से ज्यादा का भुगतान करने को कहा गया है। चार करोड़ पर ब्याज और जुर्माना मिलाकर 8.57 करोड़ हो गया है।(GST notice issued to Zomato for Rs 8.57 crore)
और पढ़ें:- अब ट्रेन में भी कर सकेंगे Swiggy से Order, रेलवे ने कंपनी के साथ मिलाया हाथ
ऑनलाइन ग्राहकों को गुमराह नहीं कर पाएंगी बड़ी कंपनियां, सरकार ने शिकंजे का मसौदा किया तैयार