NCG NEWS DESK RAIPUR :-
छत्तीसगढ़ के गुटखा कारोबारियों के घर से टैक्स चोरी को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल GST विभाग की टीम द्वारा कारोबारियों के घर पर छापेमरी के बाद अब जांच में तेज आ गई है. वहीं मामले में GST विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक लगभग 7 करोड़ से भी अधिक की टैक्स चोरी की खबर सामने आई है. वहीं इस टैक्स को कारोबारियों अदा करने को लेकर राजी हो गए थे. जानकारी के मुताबिक पिछले महीने ही GST टीम ने यहां के राजधानी रायपुर, रायगढ़ और बिलासपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में एक साथ ही गुटखा कारोबारियों के फैक्ट्रियों और दफ्तरों उन्होंने छापेमारी की थी.
इन जगहों पर की छापेमारी :
इसके साथ ही स्टेट GST विभाग अफसरों ने इस दौरान राज्य के बड़े गुटखा कारोबारियों के दस्तावेज़ खंगाली है. जिसमें इस दौरान चौंकाने वाली खबर सामने आई है. जिसमें लगभग सभी गुटखा कारोबारियों का कारोबार करोड़ों में है. वहीं इसके रिटर्न की बात करे तो ये बेहद कम दिखाया गया हैं. जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ में बना गुटखा देश के कई राज्यों में भेजे जाते हैं. बतादें कि इसकी रिटर्न की कोई जानकारी नहीं दी जाती थी. जिस वजह से ही GST विभाग की टीम ने एक साथ ही इनके कई जगहों पर छापामरी कर इस मामले में इसके भौतिक सत्यापन किए गए थे. जिसमें लगभग एक दर्जन से भी अधिक जगहों पर इस दौरा उन्होंने छापेमारी की. साथ इसके फर्जीवाड़े का भी GST टीम के द्वारा खुलासा किया गया था। इसके अलावा इस संदर्भ में अफसरों की टीम बनाकर जांच की जाएगी।
ये भी पढ़े :-