NCG NEWS DESK New Delhi : –
आईपीएल में आज गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबल खेला जाएगा। अभी तक दोनों की हालत इस सीजन ख़राब रही है। गुजरात ने अब तक 6 मैच खेले है, जिसमे उसे 3 में जीत मिली है। वहीं दिल्ली ने 6 मुकाबलों में सिर्फ 2 जीत ही नसीब हुई है। आज का यह मैच दोनों के लिए काफी अहम होने वाला है। मैच का प्रसारण शाम 7.30 बजे से शुरू होगा। दोनों टीम अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भिड़ेगी।
गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स (GT vs DC) के बीच रोमांचक मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैदान को बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग माना जाता है। आउटफील्ड तेज होने की वजह से बॉल को बाउंड्री लाइन तक पहुंचने के लिए बल्लेबाजों को ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ती है। हालांकि, पिच से स्पिन गेंदबाजों को भी मदद मिलती है। अहमदाबाद के इस मैदान ने अब तक आईपीएल में कुल 28 मैचों की मेजबानी की है। इसमें से 14 में जीत पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम के हाथ लगी है। वहीं, इतने ही मैचों में मैदान रनों का पीछा करने वाली टीम ने मारा है।
GT और DC की संभावित प्लेइंग इलेवन
गुजरात टाइटंस (GT): शुभमन गिल (कप्तान), मैथ्यू वेड, डेविड मिलर,केन विलियमसन, अभिनव मंधार, साई सुदर्शन, दर्शन नालकंडे, ऋद्धिमान साहा, अजमतुल्लाह ओमरजई, विजय शंकर, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, कार्तिक त्यागी, जयंत यादव, नूर अहमद, साई किशोर, शशांत मिश्रा, स्पेंसर जानसन, जोशुआ लिटिल, उमेश यादव, राशिद खान, मोहित शर्मा और मानव सुथार
दिल्ली कैपिटल्स: ऋषभ पंत (कप्तान), डेविड वॉर्नर, पृथ्वी शॉ, इशांत शर्मा, झाय रिचर्डसन, स्वास्तिक चिकारा, यश ढुल, एनरिक नोर्ट्जे, खलील अहमद, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, प्रवीण दुबे, रसिक डार, विकी ओस्तवाल, अक्षर पटेल, जैक फ्रेजर मैक्गर्क, ललित यादव, सुमित कुमार, अभिषेक पोरेल, कुमार कुशाग्र, रिकी भुई, शाइ होप, ट्रिस्टन स्टब्स।
ये भी पढ़े :-
- पूर्व सीएम भूपेश बघेल BJP पर हमलावर, महंगाई बेरोजगारी देने वाली सरकार
- गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र के भाजपा नेतागण एवं साहू समाज के प्रमुख पदाधिकारीगण माता कर्मा जयंती समारोह का आमंत्रण देने पहुंचे मुख्यमंत्री निवास
- CGST चोरी का खुलासा: करोड़ों की टैक्स चोरी के मामलें में कारोबारी गिरफ्तार, जांच में कसेरा और बंसल का मिला कनेक्शन