एक पल भी देरी होती, तो नहीं बचती लड़की की जान, सुसाइड करने लड़की ने लगा दी थी छलांग, पुलिस ने लपककर पकड़ लिया
NCG News desk Korba:-
कोरबा। कोरबा पुलिस ने एक सेकंड भी देर की होती, बच्ची की जान नहीं बचती। बच्ची सुसाइड के लिए डैम में छलांग लगा चुकी थी, लेकिन तभी देवदूत बनकर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने लपककर उसे पकड़ लिया।
पुलिस की सक्रियता के कारण नाबालिग बच्ची की जान बच गयी। घटना दर्री डेम की है, जहां लड़की ने सुसाइड करने के उद्देश्य से पहुंची थी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लड़की का हाथ पकड़ कर ऊपर खींचा।कोरबा पुलिस।
और पढ़ें:-