हेयर ट्रांसप्लांट बना जानलेवा: इंजीनियर की संक्रमण से मौत, डॉक्टर पर केस दर्ज
बालों की वापसी की चाह में गई जान, डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप
कानपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां हेयर ट्रांसप्लांट कराने गए एक सहायक अभियंता की संक्रमण के चलते मौत हो गई। मृतक की पत्नी ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने डॉक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।इंजीनियर की संक्रमण से मौत
इंजीनियर विनीत दुबे की मौत से परिवार में मातम
जानकारी के अनुसार, मृतक विनीत दुबे, पनकी पावर प्लांट में सहायक अभियंता के पद पर तैनात थे और गोरखपुर के निवासी थे। होली के मौके पर उनकी पत्नी जया दुबे अपने बच्चों के साथ मायके गोंडा चली गई थीं। इसी दौरान 12 मार्च को विनीत ने कल्याणपुर स्थित डॉक्टर अनुष्का तिवारी से हेयर ट्रांसप्लांट करवायाइंजीनियर की संक्रमण से मौत
पत्नी का आरोप है कि डॉक्टर ने स्वयं विनीत से संपर्क कर ट्रांसप्लांट के लिए राजी किया था।
चेहरे पर सूजन, फिर बिगड़ती हालत और अंत में मौत
हेयर ट्रांसप्लांट के दौरान ही विनीत के चेहरे पर असामान्य सूजन आ गई और तबीयत बिगड़ने लगी। डॉक्टर ने उन्हें दूसरी जगह इलाज कराने की सलाह दी। इसके बाद परिजनों ने उन्हें सर्वोदय नगर स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां 15 मार्च को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।इंजीनियर की संक्रमण से मौत
पत्नी का दावा है कि डॉक्टर ने खुद माना कि हेयर ट्रांसप्लांट सही तरीके से नहीं किया गया, जिसके कारण संक्रमण फैल गया और मौत हुई।
पुलिस जांच में जुटी, डॉक्टर पर FIR दर्ज
इस मामले में कल्याणपुर के एसीपी अभिषेक पांडे ने बताया कि मृतक की पत्नी की शिकायत पर डॉक्टर अनुष्का तिवारी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और पूरे मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।इंजीनियर की संक्रमण से मौत