हरेली का जश्न बना मातम: नशे में उफनते नाले में नहाने उतरा युवक, दूसरे दिन झाड़ियों में मिला शव

हरेली का जश्न बना मातम: नशे में उफनते नाले में नहाने उतरा युवक, दूसरे दिन झाड़ियों में मिला शव
WhatsApp Group Join NowFacebook Page Follow NowYouTube Channel Subscribe NowTelegram Group Follow NowInstagram Follow NowDailyhunt Join NowGoogle News Follow Us!
नशे में उफनते नाले में नहाने उतरा युवक, छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में हरेली त्योहार का उल्लास उस वक्त मातम में बदल गया, जब एक युवक की उफनते नाले में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई। दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गया यह युवक कथित तौर पर शराब के नशे में नाले में नहाने उतरा और तेज बहाव में बह गया। उसका शव घटना के दूसरे दिन घटनास्थल से कुछ दूरी पर झाड़ियों में फंसा हुआ मिला।
दोस्तों संग पिकनिक और शराब का नशा बना काल
यह दुखद घटना सारागांव थाना क्षेत्र की है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, भदरा सिवनी का रहने वाला राजेश मन्नेवार पेशे से मोटर मैकेनिक था। हरेली त्योहार के मौके पर वह अपने कुछ दोस्तों के साथ बहेराडीह गांव के पास स्थित जमड़ी नाला पर पिकनिक मनाने के लिए पहुंचा था।नशे में उफनते नाले में नहाने उतरा युवक
खतरे की चेतावनी को किया अनसुना, तेज बहाव में बह गया युवक
दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने और शराब पीने के बाद, राजेश उफनते हुए नाले में नहाने के लिए उतर गया। बताया जा रहा है कि भारी बारिश के कारण नाला खतरे के निशान से ऊपर बह रहा था, लेकिन राजेश ने चेतावनी को नजरअंदाज कर दिया। वह नशे की हालत में पानी में अटखेलियां करने लगा और तैरने की कोशिश करने लगा, लेकिन तेज बहाव के सामने टिक नहीं सका और देखते ही देखते पानी में बह गया।नशे में उफनते नाले में नहाने उतरा युवक
रात भर चली खोज, दूसरे दिन 100 मीटर दूर मिला शव
इस घटना की खबर लगते ही इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस और बचाव दल (रेस्क्यू टीम) मौके पर पहुंचे और युवक की तलाश शुरू कर दी। पूरी रात खोजबीन चलती रही, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। आखिरकार, दूसरे दिन शुक्रवार शाम को उसका शव पिकनिक स्पॉट से लगभग 100 मीटर की दूरी पर झाड़ियों में फंसा हुआ मिला। पुलिस ने शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।नशे में उफनते नाले में नहाने उतरा युवक









