बालोद:- छत्तीसगढ़ में बालोद जिला की बात करें नगर पालिका परिषद के लिए नामांकन शुरू होने वाला है बालोद कांग्रेस भवन में पर्यवेक्षक आने के बाद दावेदारों की लम्बी कतार लग गया था पर देखने वाली बात यह है कि वार्ड नंबर 14 से कांग्रेस की पार्षद वर्तमान में है अब सवाल यह उठता है की कांग्रेस ने दमदार प्रत्याशियों की तलाश शुरू कर दी है। इस तलाश में अगर देखा जाए तो अनिल सोनी परफेक्ट हो रहा है जिसे पार्षद पद के लिए चुनावी मैदान में उतरा जा सकता हैं दावेदार की स्थिति,व्यवहार और काम का मूल्यांकन में भी खरा उतर रहा है ।पार्टी में सक्रियता रखने वाले और वार्डों में अपनी पहचान बनाने के मामले में भी आगे हैं आज कांग्रेस को इस तरह के तेज तर्रार नेता की जरूरत है अनिल सोनी भाजपा के एक वर्ष की विफल सरकार और उसके झूठे वादों को जनता तक ले जाने का कार्य रहे है।
उन्होंने न संसाधन देखा और न ही किसी से डरा। सिर्फ जनता और क्षेत्र के विकास की लड़ाई लड़ी। आज उसी जज्बे और समर्पण के साथ बिना संसाधनों की परवाह किए, भाजपा के खोखले वादों और जनता के साथ किए गए छल को बेनकाब कर रहे है। इसी आधार पर यूथ कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष अनिल सोनी भी लोगों की भीड़ और समर्थन के साथ अपनी दावेदारी कर रहे हैं अब देखा जाए तो यह की आला कमान किसको अपना प्रत्याशी बनाती है क्योंकि अनिल सोनी ने अपनी दावेदारी प्रस्तुत करके आला कमान को यह साबित कर दिया है की जितने वालों के लिस्ट में वह भी शामिल हैं और उन्होंने यह स्पष्ट कर दिया है की कांग्रेस भरोसा करें तो 14 नंबर के सीट कांग्रेस की झोली में डालने का काम अनिल सोनी करेंगे ऐसा भरोसा अनिल सोनी ने आला कमान के समक्ष और वार्ड वासियों के भरोसे में किया है