स्वच्छ भारत मिशन में घोटाले का मामला, अब होगी कड़ी कार्रवाई
कोरबा: जनपद पंचायत कोरबा के पांच पंचायत सचिवों से 70 लाख रुपये की वसूली का रास्ता साफ हो गया है।
📌 हाईकोर्ट ने पूर्व में दिए गए स्टे को खारिज करते हुए वसूली का आदेश जारी कर दिया है।
📌 गबन की राशि की भरपाई को लेकर पंचायत विभाग अब जल्द ही सख्त कार्रवाई करेगा।
🔹 ग्राम पंचायत पसरखेत, मदनपुर, सिमकेदा, फुलसरी और चाकामार के सचिवों पर आरोप था कि उन्होंने शौचालय निर्माण में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की थी। हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: 5 पंचायत सचिवों से 70 लाख की होगी वसूली!
घोटाले का पूरा मामला: कैसे हुआ 70 लाख का गबन?
🔸 स्वच्छ भारत मिशन के तहत सरकार ने शौचालय निर्माण के लिए फंड जारी किया था।
🔸 लेकिन जांच में सामने आया कि इस राशि में आर्थिक अनियमितता बरती गई।
🔸 गांव के सरपंच और सचिव दोषी पाए गए, जिसके बाद जिला प्रशासन ने इनसे वसूली और अपराधिक कार्रवाई की सिफारिश की थी। हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: 5 पंचायत सचिवों से 70 लाख की होगी वसूली!
हाईकोर्ट ने क्यों हटाया स्टे?
📌 दोषी सचिवों ने वसूली पर रोक के लिए हाईकोर्ट में याचिका दायर कर स्टे लिया था।
📌 23 अप्रैल 2024 को हाईकोर्ट ने यह स्टे खारिज कर दिया और वसूली का रास्ता साफ कर दिया।
📌 अब प्रशासन के पास इनसे वसूली करने और कड़ी कार्रवाई करने का पूरा अधिकार है। हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: 5 पंचायत सचिवों से 70 लाख की होगी वसूली!
सामाजिक कार्यकर्ताओं की मांग, तुरंत हो कार्रवाई!
🔹 सामाजिक कार्यकर्ता बिहारी लाल सोनी ने जिलाधीश, जिला पंचायत सीईओ और उप संचालक पंचायत विभाग से त्वरित कार्रवाई की मांग की है।
🔹 उन्होंने अधिकारियों को पत्र लिखकर कहा कि दोषियों पर सख्त कदम उठाया जाए ताकि भविष्य में कोई इस तरह की गड़बड़ी न कर सके। हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: 5 पंचायत सचिवों से 70 लाख की होगी वसूली!