
रईसजादों की ‘दादागिरी’ पर चला हाईकोर्ट का हंटर, जब्त हुईं लग्जरी कारें, 7 युवकों पर FIR
रईसजादों की ‘दादागिरी’ पर चला हाईकोर्ट का हंटर, छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट की कड़ी फटकार के बाद बिलासपुर पुलिस ने उन रईसजादों पर शिकंजा कस दिया है, जिन्होंने नेशनल हाईवे पर अपनी लग्जरी कारों से जाम लगाकर आम लोगों को परेशान किया था। जिस मामले में पुलिस ने पहले सिर्फ 2000 रुपये का चालान काटकर खानापूर्ति की थी, अब उसी मामले में 7 युवकों के खिलाफ FIR दर्ज कर उनकी महंगी गाड़ियों को जब्त कर लिया गया है।
सड़क को बना दिया था ‘पार्टी स्पॉट’, पुलिस ने की थी सिर्फ खानापूर्ति
यह पूरा मामला कुछ दिनों पहले का है, जब शहर के कुछ अमीरजादों ने अपनी महंगी लग्जरी कारों को नेशनल हाईवे-130 पर बीच सड़क में आड़ा-तिरछा खड़ी कर जाम लगा दिया था। वे वहां हुड़दंग मचा रहे थे, जिससे हाईवे पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और आम लोग परेशान होते रहे। इसका वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई तो की, लेकिन महज 2000 रुपये की चालानी कार्रवाई कर मामले को रफा-दफा कर दिया था।रईसजादों की ‘दादागिरी’ पर चला हाईकोर्ट का हंटर
जब चीफ जस्टिस ने लगाई फटकार, तब एक्शन में आई पुलिस
लेकिन मामला हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रमेश कुमार सिन्हा के संज्ञान में आते ही पूरा सीन बदल गया। उन्होंने इस ढीली कार्रवाई पर गहरी नाराजगी जताते हुए बिलासपुर पुलिस से सीधे सवाल किया कि इन लग्जरी गाड़ियों को जब्त क्यों नहीं किया गया? चीफ जस्टिस की इस सख्ती और शपथपत्र में जवाब तलब किए जाने के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया।रईसजादों की ‘दादागिरी’ पर चला हाईकोर्ट का हंटर
हाईकोर्ट की फटकार के बाद पुलिस ने फौरन हरकत में आते हुए 7 युवकों—वेदांश शर्मा, सिद्धार्थ शर्मा, यशवंत, दुर्गेश ठाकुर, विपिन वर्मा, अभिनव पांडेय और आकाश सिंह—के खिलाफ विभिन्न धाराओं में FIR दर्ज की। मंगलवार को सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और बाद में उन्हें मुचलके पर रिहा कर दिया गया, लेकिन उनकी लग्जरी कारों को जब्त कर लिया गया है।रईसजादों की ‘दादागिरी’ पर चला हाईकोर्ट का हंटर
घटारानी में भी हुड़दंगियों पर एक्शन, 12 बाइकर्स से वसूला 1.20 लाख का जुर्माना
उधर, पुलिस ने घटारानी में भी हुड़दंग मचा रहे बाइकर्स पर बड़ी कार्रवाई की है। मंगलवार को पर्यटन स्थल के बाहर कुछ बाइकर्स का ग्रुप तेज रफ्तार में बाइक चलाकर हुड़दंग मचा रहा था। पुलिस ने जब ब्रीथ एनालाइजर से उनकी जांच की तो सभी शराब के नशे में पाए गए। पुलिस ने ड्रिंक एंड ड्राइव के तहत हर बाइकर पर 10,000 रुपये का फाइन लगाते हुए कुल 1.20 लाख रुपये का भारी-भरकम जुर्माना वसूला।रईसजादों की ‘दादागिरी’ पर चला हाईकोर्ट का हंटर









