NCG NEWS DESK बतौली। बतौली के बालमपुर में बीते दिन एक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार,शैलेष उरांव (20) और संजय बादी (35) की बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई हादसा प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क पर बालमपुर कोल डिपो के समीप हादसा हुआ। मृतको ने हेलमेट नहीं पहना था। दोनों गाड़िया तेज गति में होने के कारण टक्कर के बाद दोनों चालक उछलकर दूर जा गिरे। जिससे दोनों की मौत हो गई।