Hill Station Near Delhi: दिल्ली महज कुछ ही दूर कई बढ़िया घुमने लायक जगह हैं, जहां आप बस कुछ ही घंटों में पहुंच सकते हैं। ये प्लेसेस आपको 260 किमी के भीतर पड़ेंगी। यहां आप अपनी फैमिली और बच्चों के साथ किसी भी समय जा सकते हैं। यहाँ आपको घुमने से लेकर एडवेंचर तक आपको सब मिलेगा यहां।
NCG News desk Delhi:-
दिल्ली में रहने वाले लोगों की हमेशा क्या इच्छा रहती है? यही घूमने के लिए निकलें तो महज कुछ ही दूर जाना पड़े। झट से गए और कल तक वापिस भी आ गए। लेकिन कई बार जगह ढूंढने के बाद भी उन्हें ऐसी जगह नहीं मिल पाती। और जब ऑप्शन सर्च करने बैठों तो उसमें ढेरो विकल्प सामने दिख जाते हैं। आपकी इसी समस्या को देखते हुए आज हम कुछ बढ़िया घुमने लायक जगह के बारे में बताने जा रहे हैं। ये जगह आपको दिल्ली से महज 260 किमी दूर पड़ेंगी और यही नहीं यहां आप एक दिन में घूमकर अगले दिन वापस भी आ सकते हैं। अगर आपके बच्चे कहीं जाने की जिद कर रहे हैं, तो उन्हें इन जगहों पर ले जा सकते हैं। उनके लिए फन का फन हो जाएगा और आपको थोड़ी गर्मी से राहत मिल जाएगी!(Hill Station Near Delhi)
ऋषिकेश नहीं लैंसडाउन जाए (250 किमी)
कोई बात नही हम आपको इस गर्मी में ऋषिकेश नहीं भेज रहे, इसकी जगह पर आप लैंसडाउन जा सकते हैं। दिल्ली से यहां तक जाने में आपको 4 घंटे लगेंगे, अगर थोड़ा जाम मिलता है तो ये समय थोड़ा बढ़ भी सकता है। लेकिन चिंता मत कीजिये आप समय पर जरूर पहुंच जाएंगे। उत्तराखंड के गढ़वाल इलाके में बसे लैंसडाउन की खूबसूरती देखने ही बनती है। यहां आप, टिप एंड टॉप, भुल्ला झील, दरवान सिंह रेजिमेंटल म्यूजियम जा सकते हैं। लैंसडाउन, प्रकृति प्रेमियों और इतिहास के दीवाने, दोनों के लिए ही लाजवाब जगह है! बच्चों के साथ यहां आप बोटिंग, सफारी और पक्षियों को भी देखने के लिए जा सकते हैं।(Hill Station Near Delhi)
नाहन भी एक अच्छी घुमने लायक जगह (254 किमी)
नाहन हिमाचल का एक खूबसूरत हिल स्टेशन है, यहां का मौसम हरी-भरी हरियाली और ऐतिहासिक जगह लोगों को किसी और ही जोन में ले जाती हैं। यहां आप रेणुका झील, सुकेती फॉसिल पार्क, जैतक किला, चूड़धार चोटी देख सकते हैं। ये जगह फोटोग्राफी, ट्रेकिंग और बोटिंग के लिए एकदम परफेक्ट है। यहां आप सितंबर से जून के बीच कभी भी जा सकते हैं।(Hill Station Near Delhi)
देहरादून भी जा सकते हैं (255 किमी)
उत्तराखंड में एक और खूबसूरत शहर है देहरादून, जो चारों तरफ शिवालिक की पहाड़ियों से घिरा हुआ है। मानो प्रकृति ने इस शहर को गोद में ले रखा हो। फेमस फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट और इंडियन मिलिट्री एकेडमी यहीं हैं। मतलब घूमने-फिरने के साथ-साथ यहां ज्ञान भी मिल जाता है। वहीं यहां देखने लायक चीजों की भी कमी नहीं हैं, यहां आप रॉबर्स की गुफा, टपकेश्वर मंदिर और सहस्त्रधारा जैसी जगह जा सकते हैं।(Hill Station Near Delhi)
परवाणू जा सकते हैं (260 किमी)
पहाड़ों को दिल से लगाने वाले हिमाचल प्रदेश में एक छोटा सा खूबसूरत शहर है, परवाणू। ये जगह अपने मनमोहक मौसम से पर्यटकों को खूब लुभाता है। चारों तरफ से हिमालय की ऊंची-नीची चोटियों से घिरा हुआ ये शहर घूमने के शौकीनों के लिए किसी जन्नत से कम नहीं। पारवाणू की खास बात ये है कि यहां से घूमने के लिए कई बेहतरीन जगहों तक आसानी से पहुंचा जा सकता है। आप चाहे तो माता काली के दर्शन के लिए मंदिर जा सकते हैं, या फिर मोरनी हिल्स की खूबसूरती का मज़ा ले सकते हैं। इतिहास के दीवाने हैं तो गोरखा फोर्ट घूमने जाएं और अगर ट्रैकिंग के शौकीन हैं, तो टिंबर ट्रेल आपके लिए एकदम सही रहेगा।(Hill Station Near Delhi)