NCG NEWS DESK New Delhi : –
ईडी अधिकारी बनकर पैसे लूटने वाले ठग हिरेन भगत को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है। हिरेन पर आरोप है की उसने फर्जी ईडी अधिकारी बनकर कॉक्स एंड किंग्स कंपनी के प्रमोटर से करीब 10 करोड़ रुपये लिए है। मुंबई क्राइम ब्रांच ने भगत को पिछले महीने 164 करोड़ रुपये की उगाही के मामले में गिरफ्तार किया था।
बता दें कि, बीते 7 मार्च को ईडी ने हिरेन भगत उर्फ रोमी भगत के मुंबई में तीखानो पर रेड मारी थी। इस दौरान एजेंसी ने राजेश चतुर्वेदी नाम के एक चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) के कई ठिकानों पर भी छापा मारा था। हिरेन पर आरोप है की उसने कॉक्स एंड किंग्स कंपनी के प्रमोटर अजय पीटर केरकर के पिता अजीत केरकर से 10 करोड़ रुपये लिए थे।
ये पैसे उसने अजीत को धमकी देकर वसूली थी। जिसमे उसने जेल में बंद अजय केरकर को क्षति पहुंचाने की बात कही थी। अजय केरकर को कुछ साल पहले मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने गिरफ्तार किया था। अजय पर बैंकों से धोखाधड़ी कर 3000 करोड़ रुपये का फ्रॉड करने का आरोप है।
हिरेन ने अजय के पिता को उनकी मदद करने की बात कही थी। इसकी एवज में उसने 10 करोड़ रुपए लिए थे। हिरेन ने अजय के पिता को उनके बेटे के केस की डिटेल्स भी साझा की थी, जिससे अजीत को भरोसा हो गया था कि हिरेन ईडी में अधिकारी है और उन्होंने हिरेन को कई बार पैसे दिए। हालांकि, भगत ने उनकी किसी भी तरह की मदद नहीं की, जिसके बाद अजीत ने उन्हें पैसे देना बंद कर दिया।
ये भी पढ़े :-