
रायपुर। रायपुर में बीच सड़क पर गैंगवार: व्यापारी पर हॉकी-स्टिक और चाकू से हमला, वीडियो वायरल, छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में गैंगवार की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। डीडी नगर और पुरानी बस्ती इलाके के हिस्ट्रीशीटरों के बीच खूनी संघर्ष हुआ, जिसने लोगों के बीच दहशत फैला दी। बीच सड़क पर कार खड़ी कर दोनों गुटों ने एक-दूसरे पर चाकू, डंडे और हॉकी-स्टिक से हमला किया। इस दौरान व्यापारी वैभव सिंह रंगी को बेरहमी से पीटा गया।
घटना डीडी नगर थाना क्षेत्र के रोहिणीपुरम तालाब के पास की है। जानकारी के मुताबिक, किसी पुराने विवाद को लेकर पांच बदमाशों ने व्यापारी को बीच सड़क पर घेर लिया। न केवल उसे लाठी-डंडे और हॉकी-स्टिक से मारा गया, बल्कि नुकीले हथियारों से भी वार किया गया। इस हमले में व्यापारी गंभीर रूप से घायल हो गया।रायपुर में बीच सड़क पर गैंगवार
बताया जा रहा है कि इस वारदात में एक तरफ पुरानी बस्ती का हिस्ट्रीशीटर गौरव हेपड शामिल था, जबकि दूसरी ओर डीडी नगर का हिस्ट्रीशीटर ओम दुबे और उसके साथी। झगड़े का पूरा वीडियो मौके पर मौजूद लोगों ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।रायपुर में बीच सड़क पर गैंगवार
वीडियो सामने आने के बाद पुलिस हरकत में आई और देर रात तक सर्चिंग अभियान चलाया। पुलिस ने दोनों गुटों से जुड़े करीब आधा दर्जन बदमाशों को हिरासत में लिया है। साथ ही, दोनों पक्षों के खिलाफ काउंटर केस दर्ज किया गया है।रायपुर में बीच सड़क पर गैंगवार
फिलहाल पुलिस इस गैंगवार की वजह और इसमें शामिल अन्य लोगों की तलाश कर रही है। वहीं, स्थानीय लोग इस घटना के बाद से दहशत में हैं और इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है।रायपुर में बीच सड़क पर गैंगवार









