Ncg news desk New Delhi :-
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का प्रचार-प्रसार बीजेपी ने तूफानी अंदाज में शुरू किया है। आज गृहमंत्री शाह ने आज (23 अप्रैल) पश्चिम बंगाल के मालदा दक्षिण में रोड शो किया। यहां रोड शो के बाद अमित शाह ने ममता सरकार पर जमकर निशाना साधा।
उन्होंने कहा कि एक ओर तो ममता दीदी घुसपैठियों को प्रदेश में आने दे रही हैं, दूसरी ओर शरणार्थियों की नागरिकता का विरोध कर रही हैं। कांग्रेस पार्टी या ममता बनर्जी की हिम्मत नहीं है कि वो CAA को हटा सके। हर हिंदू शरणार्थी को नागरिकता मिलेगी।
वहीं, अमित शाह ने आगे कहा, “तृणमूल जैसे भ्रष्टाचारियों को बंगाल से हटाना होगा। यहां कटमनी के संस्कृति खत्म करनी होगी। अमित शाह ने कहा कि पूरे देश के साथ पश्चिम बंगाल की जनता को मोदी की गारंटी पर भरोसा है। यहां रुपये वसूली के कलचर को खत्म करने के लिए तृणमूल की हार सुनिश्चित करना होगा।” उन्होंने आगे कहा कि आप इस बार 35 सीटें दीजिए। मैं घुसपैठ रोकूंगा। ममता बनर्जी ने घुसपैठ को बढ़ावा दिया है।
बता दें कि 24 घंटे के अंदर अमित शाह दूसरी बार पश्चिम बंगाल आए हैं। इसके पहले रविवार को उत्तर बंगाल में उनकी जनसभा होनी थी। वह सिलीगुड़ी पहुंच भी गए थे लेकिन खराब मौसम की वजह से उनका हेलीकॉप्टर लैंड नहीं कर पाया।
ये भी पढ़े :-