NCG NEWS DESK शिमला- हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले से दुर्घटना की खबर सामने आ रही है। जहां भुंतर नरोगी रूट पर निकली एचआरटीसी की बस गहरी खाई में जा गिरी।
जानकारी के अनुसार त्रैहण से तीन किलोमीटर पीछे एचआरटीसी की बस 200 मीटर नीचे खाई में जा गिरी। हादसे में दो की मौत और छह से अधिक लोगों के घायल होने की सूचना है। घायलों को उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू लाया जा रहा है। मौके पर पुलिस व स्थानीय लोग बचाव कार्य में जुटे हैं। बस में आठ यात्री सवार थे। हादसे का कारणों का पता नहीं चल पाया है।