NCG NEWS DESK MANDLA :-
बम्हनी थाना अंतर्गत अंजनिया चौकी क्षेत्र के एनएच 30 में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जहां ट्राले की टक्कर से बाइक सवार पति-पत्नी और उनके दो बच्चों की घटना स्थल पर मौत हो गई। घटना रविवार की देर शाम की बताई गई है।
जानकारी के अनुसार ज्योति यादव अपने पति व बच्चों के साथ चार दिन पहले ही पदमी तिराहा के पास स्थित अपने मायके अमगांव आई थी। रविवार को वे सभी बाइक में सवार होकर हिरदेनगर मचलेश्वर मेला घूमने गए थे। जहां से वे वापस अपने गृहग्राम चौरंगा मोहाड़ बिछिया तहसील क्षेत्र जा रहे थे। तभी अंजनिया के पास अहमदुपर और मांद चौराहे के बीच बेलगाम ट्राले ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।
ट्राला क्रमांक एचआर 67 ई 5813 रायपुर से जबलपुर की ओर जा रहा था। जिसने बाइक सवारों को टक्कर मार दी। इसमें एक ही परिवार के लक्ष्मी कांत यादव 35 साल, ज्योति यादव 30 साल, सोनाली यादव 4 साल, और सुहानी यादव 2 साल की मौत हो गई। इस वीभत्स हादसे में ट्राला बाइक सवारों को रौंदते हुए आगे बढ़ गया। जिसमें महिला का शव तो ट्राले के नीचे ही फंस गया, जिसे घटना के बाद जेसीबी मशीनों से निकाला जा सका।
ये भी पढ़े :-