NCG NEWS DESK Mumbai :-
आईपीएल के 51वां मुकाबले में आज मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स आमने-सामने होगी। दोनों मुंबई के ऐतिहासिक वानखेड़े स्टेडियम में मुकाबला खेलेगी। आज का मैच मुंबई के लिए काफी अहम होने वाला है। अगर आज हार्दिक की टीम हारती है तो वह पूरी तरह से लीग से बाहर हो जाएगी। ऐसे में मुंबई पलटन ये मैच जीतने की पूरी कोशिश करेगी। दूसरी तरफ कोलकाता की टीम आज जीतकर क्वालीफाई करने के और नजदीक जाना चाहेगी। मुकाबले से पहले आपको जान लेना चाहिए कि आज के मैच में पिच कैसी रह सकती है और दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े क्या हैं।
कैसी रहेगी पिच
वानखेड़े स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए जानी जाती है। यहां कई हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिले है। यहां की पिच सपाट है और रन खूब बनते हैं। साथ ही उछाल अच्छा मिला था। इससे शॉट खेलने में परेशानी नहीं होती। हालांकि मैच के शुरूआती कुछ ओवर में तेज गेंदबाजों को थोड़ी मदद जरूर मिलती है। लिहाजा बैटिंग पिच, छोटी बाउंड्री इसके चलते आज का मैच हाई स्कोरिंग मैच हो सकता है।
अंक तालिका में दोनों टीमें का हाल
अंकतालिका में दोनों टीम की बात करें तो, मुंबई पलटन का प्रदर्शन इस सीजन बेहद ख़राब रहा है। हार्दिक पांड्या की कप्तानी में टीम ने अबतक 10 मैच खेले है। जिसमे उसे सिर्फ 3 में जीत नसीब हुई है। इस वक़्त मुंबई की टीम अंकतालिका में 9वे नंबर पर है। वहीं कोलकाता की टीम ने बेहतर प्रदर्शन किया है। श्रेयस की टीम इस वक़्त पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर कर काबिज है। टीम ने अबतक 9 मैच खेलकर 6 जीते हैं और तीन में उसे हार का सामना करना पड़ा है।अगर एक और मैच जीतेगी तो प्लेऑफ के और भी करीब पहुंच जाएगी।
हेड टू हेड रिकॉर्ड
मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच आज का मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है। इस बीच अगर हेड टू हेड आंकड़ों की बात की जाए तो दोनों टीमें अब तक 32 दफा आमने सामने आई हैं। इसमें से मुंबई की टीम ने 23 और केकेआर ने 9 मुकाबले जीते हैं। यानी इस हिसाब से देखें तो मुंबई का पलड़ा भारी नजर आता है।
मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग-11: ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नेहाल वढेरा, टिम डेविड, मोहम्मद नबी, गेराल्ड कोएत्जी, पीयूष चावला, जसप्रीत बुमराह
कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग-11: फिल साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, वैभव अरोड़ा, अनुकूल रॉय, वरुण चक्रवर्ती
ये भी पढ़े :-