स्वास्थ्य केंद्र पर लटका मिला ताला तो भड़के विधायक, बोले- ‘अधिकारियों की जवाबदेही तय होगी’, मचा हड़कंप
मुख्य बिंदु:
-
कसडोल विधायक संदीप साहू ने गिर्रा स्वास्थ्य केंद्र का किया औचक निरीक्षण।
-
शाम 4 बजे ही केंद्र पर लटका मिला ताला, डॉक्टर और स्टाफ मिले नदारद।
-
विधायक ने इसे गंभीर लापरवाही बताते हुए कहा- ‘अब मनमानी नहीं चलेगी’।
-
वरिष्ठ अधिकारियों से शिकायत कर लापरवाह कर्मचारियों पर कार्रवाई की चेतावनी दी।
बलौदाबाजार : स्वास्थ्य केंद्र पर लटका मिला ताला तो भड़के विधायक, प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं की जमीनी हकीकत परखने निकले कसडोल विधायक संदीप साहू उस वक्त आगबबूला हो गए, जब उन्हें एक स्वास्थ्य केंद्र पर समय से पहले ही ताला लटका मिला। ग्रामीणों से मिल रही लगातार शिकायतों के बाद विधायक ने औचक निरीक्षण किया, जहां स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खुल गई। उन्होंने मौके पर ही अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि यह मनमानी बर्दाश्त नहीं की जाएगी और जवाबदेही तय होगी।
समय से पहले ताला, नदारद मिले डॉक्टर-स्टाफ
मामला कसडोल विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत गिर्रा का है। विधायक संदीप साहू को व्हाट्सएप और अन्य माध्यमों से लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि गिर्रा का उप-स्वास्थ्य केंद्र अक्सर समय से पहले ही बंद कर दिया जाता है, जिससे ग्रामीणों को इलाज के लिए भटकना पड़ता है।स्वास्थ्य केंद्र पर लटका मिला ताला तो भड़के विधायक
इन शिकायतों की सच्चाई जानने के लिए विधायक संदीप साहू शनिवार को अपने पलारी क्षेत्र के दौरे के दौरान शाम करीब 4 बजे अचानक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच गए। वहां का नजारा देखकर वे हैरान रह गए। केंद्र के मुख्य गेट पर ताला लटका हुआ था और वहां कोई भी कर्मचारी या डॉक्टर मौजूद नहीं था। जबकि सरकारी नियमों के अनुसार, ओपीडी का समय शाम 5 बजे तक है और आपातकालीन सेवाओं के लिए केंद्र को 24 घंटे खुला रहना चाहिए।स्वास्थ्य केंद्र पर लटका मिला ताला तो भड़के विधायक
‘अब नहीं चलेगी मनमानी’, विधायक ने दी सख्त चेतावनी
बंद पड़े स्वास्थ्य केंद्र को देखकर विधायक साहू ने गहरी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा, “हमें लगातार सूचना मिल रही थी कि यह स्वास्थ्य केंद्र 2 बजे ही बंद हो जाता है। आज जब हमने खुद आकर देखा तो शिकायत सही पाई गई। यह जनता के स्वास्थ्य के साथ सीधा खिलवाड़ और एक गंभीर लापरवाही है।”स्वास्थ्य केंद्र पर लटका मिला ताला तो भड़के विधायक
उन्होंने आगे चेतावनी देते हुए कहा, “यह हमारा पहला निरीक्षण था, लेकिन अगर भविष्य में ऐसी लापरवाही दोहराई गई तो किसी को बख्शा नहीं जाएगा। अधिकारियों और कर्मचारियों की यह मनमानी अब नहीं चलेगी। हम इस पूरे मामले की शिकायत वरिष्ठ अधिकारियों से करेंगे और जिम्मेदारी तय करवाकर रहेंगे।” विधायक ने क्षेत्र की जनता को आश्वासन दिया कि वे स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए लगातार ऐसे औचक निरीक्षण करते रहेंगे।स्वास्थ्य केंद्र पर लटका मिला ताला तो भड़के विधायक