NCG News desk Delhi:-
ICIC Bank यूजर्स को काफी सतर्क रहने की जरूरत है। एक गलती की वजह से आपको भारी नुकसान हो सकता है। अब तो बैंक ने अपने कस्टमर्स को कुछ टिप्स दिए हैं। ये टिप्स आपको सतर्क रहने के लिए कहा है। QR Code और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आने के बाद यूजर्स के लिए काफी आसानी तो हुई, लेकिन इसके बाद आपको नुकसान भी हो सकता है। (ICICI Bank में है आपका अकाउंट )
Read more:-
- Axis Bank में दिनदहाड़े 7 करोड़ की लूट,ग्राहक बनकर आए थे लुटेरे
- Bank Of India में 9.24 करोड़ का बड़ा घोटला आया सामने, दो मैनेजरों समेत 27 पर FIR
क्या दी चेतावनी?
ICICI Bank की तरफ से एक एडवाइजरी जारी की गई है। इसमें बताया गया है कि APK लिंक यूजर्स को सेंड किया जा रहा है। यही वजह है कि लोगों के स्मार्टफोन में वायरल आ जाता है। इसका सबसे बड़ा खतरा होता है कि ये आपके अकाउंट से सभी जानकारी हासिल करना शुरू कर देता है। इसमें OTP से लेकर बैंक अकाउंट तक की जानकारी भी शामिल है। पीड़ितों को इससे काफी नुकसान हो चुका है।(ICICI Bank में है आपका अकाउंट )
कैसे करें बचाव
बैंक ने कहा कि आपको लिंक की मदद से कोई ऐप डाउनलोड नहीं करनी चाहिए। साथ ही इससे आपके फोन का सारा डेटा पास होना शुरू हो जाता है। इसलिए आपको काफी सतर्क रहने की जरूरत होती है। इसके अलावा जब भी आप कोई ऐप डाउनलोड करें तो सबसे पहले उसका रिव्यू जरूर जान लेना चाहिए। अगर आप ऐसी गलती करेंगे तो इसका सीधा असर आपके प्राइवेट डेटा पर भी पड़ेगा।(ICICI Bank में है आपका अकाउंट )
ऐप डाउनलोड करते समय रखें ध्यान
बचाव करने के लिए आप स्मार्टफोन में एंटी वायरस भी डाउनलोड कर सकते हैं। जब भी आप कोई ऐप इंस्टॉल करें तो सबसे पहले ये सुनिश्चित करना चाहिए कि ये गूगल प्ले स्टोर और ऐप स्टोर से ही डाउनलोड होनी चाहिए। क्योंकि से डाउनलोड होने वाली हर ऐप को काफी बारीकि से देखा जाता है। आपको इसको लेकर काफी सतर्क भी रहना चाहिए। ICICI Bank ऐप होने की वजह से आपको कोई ऐसी परेशानी भी नहीं होने वाली है।(ICICI Bank में है आपका अकाउंट )