NCG NEWS DESK नई दिल्ली : देशभर में बारिश का कहर जारी है। बारिश के कारण कई राज्यों में स्कूल औऱ कालेजों को बंद कर दिया गया है। हिमाचल में भी बीते 48 घंटे के दौरान 18 से अधिक लोगों की मौत हो गई है। इसी बीच सोशल मीडिया पर भी पानी के तेज बहाव में घर के अलावा मोटरसाइकिल और कार बहने की वीडियो तेजी से वायरल हो रही है। इस तरह की प्राकृतिक आपदाओं में वाहन के क्षतिग्रस्त होने और पानी में बहने से अकसर लोगों के मन में सवाल उठता है कि क्या इंश्योरेंस कंपनी इस नुकसान की भरपाई करेगी।
आपको बता दें कि आप कार इंश्योरेंस के जरिए अपने वाहन के नुकसान की भरपाई कर सकते हैं। वाहन बीमा लेते समय सिर्फ उसके चोरी होने या किसी पुर्जे में खराबी और टूट-फूट के बारे में ही न सोचें, बल्कि इस बात का भी ध्यान रखें कि जो इंश्योरेंस आप खरीद रहे हैं, वो बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदाओं से हुए नुकसान की भरपाई करने के लिए उपयुक्त है या नहीं।
इंश्योरेंस लेते समय इन बातों का रखें ध्यान
प्राकृतिक आपदा से होने वाले नुकसान से बचने के लिए ऐसा कार बीमा खरीदें, जिसमें भारी इंजन कवर भी शामिल हो। प्राकृतिक आपदा से इंजन सीज होने को हाइड्रोस्टेटिक लॉक कहते हैं। इस तरह के मामलों में कंपनियां इसलिए क्लेम नहीं देतीं, क्योंकि इसे दुर्घटना की श्रेणी में रखा जाता है।
मोटर वाहन कानून-1988 के मुताबिक बाढ़, बारिश, आंधी-तूफान या किसी अन्य प्राकृतिक आपदा से होने वाले नुकसान ऑन डैमेज कवर में आते हैं। इसलिए ऐसी बीमा पॉलिसी चुनें, जिसमें इंजन सुरक्षा एड-ऑन का ऑप्शन मिले। अगर आपने अपने वाहन के लिए कॉम्प्रिहेंसिव मोटर इंश्योरेंस लिया है, तो आप आंधी, चक्रवात, तूफान और ओलावृष्टि, बारिश या फिर बाढ़ जैसी किसी भी प्राकृतिक आपदा से होने वाले नुकसान के लिए क्लेम कर सकते हैं।