रायपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई
रायपुर। थाना खरोरा क्षेत्र के ग्राम चिचोली स्थित पंजाबी ढाबे में अवैध शराब बिक्री करने वाले ढाबा संचालक अमरपाल सिंह चावला को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ढ़ाबे में अवैध शराब बिक्री: पुलिस ने अमरपाल सिंह चावला को किया गिरफ्तार
अवैध शराब बिक्री पर सख्त कार्रवाई
रायपुर पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर जिलेभर में अवैध शराब तस्करी और बिक्री पर सख्ती बरती जा रही है। इसी क्रम में एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट (ACCU) और खरोरा पुलिस ने संयुक्त रूप से यह कार्रवाई की। ढ़ाबे में अवैध शराब बिक्री: पुलिस ने अमरपाल सिंह चावला को किया गिरफ्तार
मुखबिर की सूचना पर हुई छापेमारी
11 मार्च 2025 को पुलिस को सूचना मिली कि पंजाबी ढाबा का संचालक अमरपाल सिंह चावला अपने ढाबे में अवैध शराब बेच रहा है। इस सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने मौके पर रेड (छापेमारी) कार्रवाई की।
➡️ छापेमारी के दौरान, आरोपी अमरपाल चावला काउंटर के पास बैठा था। पूछताछ में उसने ढाबे का संचालक होना स्वीकार किया। जब पुलिस ने काउंटर के नीचे रखे थैले की तलाशी ली, तो उसमें अवैध शराब पाई गई। ढ़ाबे में अवैध शराब बिक्री: पुलिस ने अमरपाल सिंह चावला को किया गिरफ्तार
जब्त की गई शराब और नकदी
पुलिस ने आरोपी के पास से 10.29 बल्क लीटर शराब और ₹55,500 की नकदी जब्त की, जिसमें –
✅ देशी शराब – 37 पौवा
✅ अंग्रेजी शराब गोवा – 8 पौवा
✅ अंग्रेजी शराब आइकॉन व्हिस्की – 6 पौवा
✅ अंग्रेजी शराब इंपीरियल ब्लू – 2 पौवा
✅ अंग्रेजी शराब रॉयल स्टैग (750ml) – 1 बोतल
आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज
पुलिस ने आरोपी अमरपाल सिंह चावला के खिलाफ थाना खरोरा में अपराध क्रमांक 148/2025 के तहत धारा 34(2) आबकारी एक्ट में मामला दर्ज कर लिया है। ढ़ाबे में अवैध शराब बिक्री: पुलिस ने अमरपाल सिंह चावला को किया गिरफ्तार
गिरफ्तार आरोपी का विवरण
– नाम: अमरपाल सिंह चावला
– उम्र: 52 वर्ष
– निवासी: चिल्फी हाईट, भावना नगर, ब्लॉक-03, क्वार्टर नं. 104, शंकर नगर, रायपुर
– वर्तमान पता: पंजाबी ढाबा, ग्राम चिचोली, थाना खरोरा, जिला रायपुर