NCG News desk Kanker:-
कांकेर। चुनाव आचार संहिता लागू….,, फिर भी Charma क्षेत्र से और वो भी ” महानदी ” से अवैध रेत खनन जारी है और कुछ दिनों पहले सत्तारूढ़ पार्टी के कुछ पदाधिकारियों का ग्रामीणों के साथ ” झंझट ” का Video वायरल भी हुआ था..,,
और इस वायरल Video के कुछ दिनों बाद सत्तारूढ़ पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने रेत माफियाओं पर शिकंजा कसने को लेकर कलेक्टर साहब से बंद कमरे में गुफ्तगू भी की लेकिन रेत माफियाओं की सेटिंग इतनी जबरदस्त है कि ” रेत ” आज भी राजनैतिक नेताओं के सरंक्षण में और प्रशासन के नाक के नीचे से हजारों हाइवा रेत महानदी को छलनी कर रेत निकाली जा रही है ..?
ये भी पढ़ें –रेत के अवैध उत्खनन पर नहीं लग रही रोक, माफिया के हौसले बुलंद, दोगुने दाम पर बेच रहे हैं रेत
Photo काफी कुछ बता भी रहीं हैं की किस तरह से महानदी अवैध से रेत खनन जारी है और Daily हजारों हाइवा छत्तीसगढ़ के अन्य जिलों में लाखों के भाव में बेचा जा रहा है लेकिन सरकार बदली तो ऐसा लग रहा था कि ” रेत ” पर अंकुश लगेगा लेकिन सब कुछ टॉय -टॉय फिस्स और सांठगांठ के सहारे माफियाओं के द्वारा शानदार तरीके से रेत खनन जारी है और ” शासन और प्रशासन ” के लोग मौन होकर सब कुछ आंखों से देख रहे हैं!