बीएसपी में 65 लाख की महाचोरी: 10 साल से फरार शातिर आरोपी रवि सोनी पुलिस के हत्थे चढ़ा
छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले की भिलाई भट्ठी थाना पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए 10 वर्ष पुराने चोरी के एक हाई-प्रोफाइल मामले में लंबे समय से फरार चल रहे मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी रवि सोनी पर भिलाई इस्पात संयंत्र (बीएसपी) के प्लेट मिल स्पेयर यार्ड से लाखों रुपये कीमत के नट चोरी करने का आरोप है।बीएसपी में 65 लाख की महाचोरी
क्या था पूरा मामला?
दिनांक 23 जून 2015 को भिलाई इस्पात संयंत्र के प्लेट मिल के उप महाप्रबंधक, गहन सेन गुप्ता ने थाना भिलाई भट्ठी में एक लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के अनुसार, संयंत्र के प्लेट मिल एरिया के स्पेयर यार्ड से 5 नग नट, जिनकी कीमत लगभग 65 लाख रुपये थी, अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिए गए थे। इस रिपोर्ट पर थाना भिलाई भट्ठी में अपराध क्रमांक 120/2015 के तहत भारतीय दंड संहिता की धाराओं 379, 447, 467, 468, 471, 120B, 34 और छत्तीसगढ़ सुरक्षा अधिनियम की धारा 25, 26 के अंतर्गत मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की गई थी।बीएसपी में 65 लाख की महाचोरी
जांच और पूर्व गिरफ्तारियां
विवेचना के दौरान यह पाया गया कि आरोपियों ने घटना में एक ट्रक (क्रमांक CG 07 AV 2670) का इस्तेमाल किया था, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया था। आरोपियों ने फर्जी बिल्टी और चालान तैयार कर अवैध रूप से भिलाई इस्पात संयंत्र परिसर में प्रवेश किया और प्लेट मिल स्पेयर यार्ड से कीमती नटों की चोरी को अंजाम दिया। इस मामले में पुलिस ने पूर्व में चार आरोपियों – (1) उस्मान बेग, (2) शशिकांत मिश्रा, (3) अंकित तिवारी, और (4) जितेंद्र चौहान – को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा था।बीएसपी में 65 लाख की महाचोरी
फरार आरोपी की गिरफ्तारी
मुख्य आरोपी रवि सोनी घटना के बाद से ही फरार चल रहा था। पुलिस दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 173(8) के तहत उसकी लगातार पतासाजी कर रही थी। हाल ही में पुलिस को सूचना मिली कि रवि सोनी जामुल क्षेत्र में छिपा हुआ है। इस सूचना पर तत्काल एक पुलिस टीम गठित कर रवाना की गई, जिसने आरोपी का पता लगाकर उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी रवि सोनी को भी न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।बीएसपी में 65 लाख की महाचोरी
पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका
इस महत्वपूर्ण सफलता में आरक्षक बालेंद्र द्विवेदी और युगल देवांगन की भूमिका विशेष रूप से उल्लेखनीय रही। उनकी सक्रियता और लगन से ही 10 साल से फरार चल रहा आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ सका।बीएसपी में 65 लाख की महाचोरी
गिरफ्तार आरोपी का नाम:
रवि सोनी