छत्तीसगढ़ BJP में घमासान? अजय चंद्राकर ने मंच पर लौटाया सम्मान, कांग्रेस ने वीडियो शेयर कर कहा- “ये अंतर्कलह है”

छत्तीसगढ़ BJP में घमासान? अजय चंद्राकर ने मंच पर लौटाया सम्मान, कांग्रेस ने वीडियो शेयर कर कहा- “ये अंतर्कलह है”
छत्तीसगढ़ BJP में घमासान? अजय चंद्राकर ने मंच पर लौटाया सम्मान, छत्तीसगढ़ की राजनीति में एक वीडियो ने हलचल मचा दी है। इस वीडियो में भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर एक सम्मान समारोह के दौरान मंच पर अपना मोमेंटो और गमछा लौटाते हुए दिख रहे हैं। कांग्रेस ने इस वीडियो को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर साझा करते हुए इसे भाजपा की “भीतरी कलह” का प्रतीक बताया है, जिस पर अजय चंद्राकर ने तीखा पलटवार किया है।
वायरल वीडियो: मंच पर आखिर हुआ क्या था?
यह घटना भाजपा के सदस्यता अभियान सम्मान कार्यक्रम की है। मंच पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उपमुख्यमंत्री अरुण साव, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल और प्रदेश अध्यक्ष किरण देव जैसे वरिष्ठ नेता मौजूद थे। कार्यक्रम के दौरान जब पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर को सम्मान के लिए मंच पर बुलाया गया, तो उन्हें एक मोमेंटो भेंट किया गया।छत्तीसगढ़ BJP में घमासान? अजय चंद्राकर ने मंच पर लौटाया सम्मान
वीडियो में दिखता है कि चंद्राकर मोमेंटो लेने के बाद उसे नीचे रख देते हैं। इसके बाद वे अपना गमछा अजय जामवाल को पहनाने की कोशिश करते हैं, लेकिन जामवाल पीछे हट जाते हैं। इसके तुरंत बाद, चंद्राकर वह गमछा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव को तेजी से थमाते हैं और बिना कुछ कहे मंच से नीचे उतर जाते हैं।छत्तीसगढ़ BJP में घमासान? अजय चंद्राकर ने मंच पर लौटाया सम्मान
अजय चंद्राकर का पलटवार: “कांग्रेस संगठन की भावना नहीं समझेगी”

इस वायरल वीडियो पर कांग्रेस के आरोपों का जवाब देते हुए अजय चंद्राकर ने कहा, “कांग्रेस पार्टी में संगठन जैसी कोई चीज नहीं है, इसलिए वे संगठन की आत्मिक कार्य भावना को कभी नहीं समझ पाएंगे।” उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके पास कोई मुद्दा नहीं बचा है, इसलिए वे ऐसी चीजों को तूल दे रहे हैं।छत्तीसगढ़ BJP में घमासान? अजय चंद्राकर ने मंच पर लौटाया सम्मान
चंद्राकर ने आगे कहा, “यह वही कांग्रेस है जिसे अपने मुद्दों पर सुप्रीम कोर्ट से भी फटकार मिल चुकी है। मैं एक राष्ट्रवादी पार्टी का अनुशासित सदस्य हूँ, और एक ही परिवार की दावेदारी करने वाले लोग इस अनुशासन को नहीं समझ सकते।”छत्तीसगढ़ BJP में घमासान? अजय चंद्राकर ने मंच पर लौटाया सम्मान
कांग्रेस का तीखा जवाब: “चंद्राकर की नाराज़गी और हताशा साफ़ दिख रही है”

अजय चंद्राकर के बयान पर कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि यह मुद्दा कांग्रेस ने नहीं, बल्कि खुद अजय चंद्राकर ने दिया है। उन्होंने कहा, “वीडियो में उनकी भाव-भंगिमा सब कुछ बयां कर रही है। जिस तरह उपमुख्यमंत्री अरुण साव उन्हें गमछा पहनाना चाह रहे थे और वे बचना चाह रहे थे, वह साफ दिखाई दे रहा है।”छत्तीसगढ़ BJP में घमासान? अजय चंद्राकर ने मंच पर लौटाया सम्मान
शुक्ला ने सवाल उठाया, “चंद्राकर अपना स्मृति चिन्ह नीचे रखकर अजय जामवाल को गमछा क्यों पहनाना चाहते थे? जामवाल ने गमछा पहनने से क्यों मना किया? और फिर प्रदेश अध्यक्ष को गमछा थमाकर उनका वहां से चले जाना क्या दर्शाता है?”छत्तीसगढ़ BJP में घमासान? अजय चंद्राकर ने मंच पर लौटाया सम्मान
क्या वरिष्ठ नेताओं के सामने ऐसा आचरण सही है?
कांग्रेस प्रवक्ता ने चंद्राकर के मंच पर किए गए व्यवहार पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा, “क्या अजय चंद्राकर को यह भी ज्ञान नहीं है कि मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री जैसे वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में मंच पर कैसा आचरण करना चाहिए? यह वीडियो साबित करता है कि वे खुद को पार्टी में दरकिनार किए जाने से नाराज़ और हताश हैं।”छत्तीसगढ़ BJP में घमासान? अजय चंद्राकर ने मंच पर लौटाया सम्मान
शुक्ला ने तंज कसते हुए कहा, “गलती आप करेंगे, फजीहत खुद करवाएंगे और आरोप कांग्रेस पर लगाएंगे – बड़े जालिम हैं आप तो।”छत्तीसगढ़ BJP में घमासान? अजय चंद्राकर ने मंच पर लौटाया सम्मान









