
धमतरी: धमतरी में 3 युवकों की चाकुओं से गोदकर हत्या, बलौदा बाजार में बुजुर्ग का मर्डर, छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के भीतर दो अलग-अलग जिलों में हुई हत्या की दो बड़ी वारदातों ने पूरे प्रदेश में सनसनी फैला दी है। धमतरी में जहां मामूली विवाद में रायपुर के तीन युवकों की चाकुओं से गोदकर बेरहमी से हत्या कर दी गई, वहीं बलौदा बाजार जिले में एक बुजुर्ग को उनके ही घर में धारदार हथियार से मार डाला गया। इन घटनाओं ने राज्य की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
धमतरी जिले के अर्जुनी थाना क्षेत्र में सोमवार की रात चाकूबाजी की एक भयावह घटना सामने आई, जिसमें रायपुर के तीन युवकों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, मथुरा मोड़ स्थित अन्नपूर्णा ढाबे पर कुछ लोगों के बीच पहले से ही विवाद चल रहा था। इसी दौरान रायपुर से आए तीन युवक भी इस विवाद में शामिल हो गए, जिसके बाद मामला इतना बढ़ा कि बदमाशों ने तीनों पर चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला कर दिया।धमतरी में 3 युवकों की चाकुओं से गोदकर हत्या, बलौदा बाजार में बुजुर्ग का मर्डर
हमला इतना घातक था कि तीनों युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। मृतकों की पहचान सुमित नगर, नहर पारा (रायपुर) निवासी पेटी कॉन्ट्रैक्टर के रूप में हुई है। एक साथ तीन हत्याओं की खबर से इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए इस मामले में आठ बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनमें मुख्य आरोपी नितिन तांडी, सुरेश टांडी और आलोक सिंह शामिल हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि हत्या के बाद आरोपियों ने जश्न मनाते हुए तस्वीरें खिंचवाईं, उनके चेहरे पर कोई शिकन तक नहीं थी।धमतरी में 3 युवकों की चाकुओं से गोदकर हत्या, बलौदा बाजार में बुजुर्ग का मर्डर
बलौदा बाजार: दिनदहाड़े घर में घुसकर बुजुर्ग की हत्या
दूसरी घटना बलौदा बाजार जिले के पलारी थाना क्षेत्र के ग्राम अमेंरा की है, जहाँ मंगलवार दोपहर करीब 2 बजे एक बुजुर्ग की निर्मम हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान नरोत्तम यादव के रूप में हुई है। ग्रामीणों ने जब नरोत्तम यादव को उनके ही घर में लहूलुहान हालत में मृत पाया तो तत्काल पुलिस को सूचना दी।धमतरी में 3 युवकों की चाकुओं से गोदकर हत्या, बलौदा बाजार में बुजुर्ग का मर्डर
घटना की सूचना मिलते ही पलारी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। मृतक के शरीर पर धारदार हथियार से किए गए गहरे चोटों के निशान मिले हैं, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है। दिनदहाड़े हुई इस वारदात से पूरे गांव में दहशत का माहौल है और पुलिस मामले की गहनता से जांच में जुटी है।धमतरी में 3 युवकों की चाकुओं से गोदकर हत्या, बलौदा बाजार में बुजुर्ग का मर्डर









