छत्तीसगढ़ में ‘नंबर’ पर सियासी संग्राम: खराब सड़क के लिए डिप्टी CM ने बांटा भूपेश का नंबर, पूर्व CM का पलटवार- ‘काम नहीं होता तो कुर्सी छोड़ो!’
Raipur Politics: छत्तीसगढ़ में ‘नंबर’ पर सियासी संग्राम, छत्तीसगढ़ की राजनीति में सोशल मीडिया एक नया अखाड़ा बन गया है, जहां पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान उपमुख्यमंत्री के बीच तीखी जुबानी जंग छिड़ गई है। मामला एक फोन नंबर से शुरू हुआ, जो खराब सड़क की शिकायत से होता हुआ इस्तीफे की मांग तक पहुंच गया।
कहां से शुरू हुआ पूरा विवाद?
पूरा मामला तब शुरू हुआ जब प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और गृहमंत्री विजय शर्मा ने घुसपैठियों की जानकारी देने के लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया। उनकी इस पोस्ट पर एक सोशल मीडिया यूजर ने सवाल पूछ लिया, “अगर सड़क खराब और दलदल बन गई हो तो सूचना कहां दें?”
इस सवाल पर डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने तंज कसते हुए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का मोबाइल नंबर शेयर कर दिया और लिखा- “इस नंबर पर, क्योंकि ये इन्हीं की देन हैं।”
बस फिर क्या था, इस जवाब ने छत्तीसगढ़ के सियासी पारे को गरमा दिया।
भूपेश बघेल का तीखा पलटवार: ‘कुर्सी है, जनाजा नहीं… ‘
डिप्टी सीएम के इस तंज पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी बिना देर किए जोरदार पलटवार किया। उन्होंने एक मशहूर शेर के साथ विजय शर्मा और पूरी भाजपा सरकार को निशाने पर लिया:
“कुर्सी है तुम्हारा ये जनाज़ा तो नहीं है,
कुछ कर नहीं सकते तो उतर क्यों नहीं जाते”
उन्होंने आगे लिखा, “कमाल है विजय शर्मा जी! आपके अधिकारी घुसपैठिए नहीं ढूंढ़ पा रहे तो आप जनता के पास जा रहे हैं। सड़कों की दुर्गति ठीक करने के लिए आप मेरा नंबर बांट रहे हैं। अपने बूते का नहीं लग रहा तो छोड़िए उपमुख्यमंत्री और गृहमंत्री का पद। बल्कि पूरी भाजपा सरकार को इस्तीफ़ा देना चाहिए।”छत्तीसगढ़ में ‘नंबर’ पर सियासी संग्राम
उन्होंने साफ कहा, “जनता को ही संभालना है और हमें ही देखना है तो हम जनता के साथ देख लेंगे। आप दफ़ा हो जाइए।”छत्तीसगढ़ में ‘नंबर’ पर सियासी संग्राम
सोशल मीडिया पर सियासी ‘ट्विटर वॉर’
दोनों नेताओं के बीच इस नोकझोंक ने सोशल मीडिया पर एक नई बहस छेड़ दी है। भाजपा समर्थक जहां इसे विजय शर्मा का हाजिरजवाबी बता रहे हैं, वहीं कांग्रेस इसे सरकार की अपनी जिम्मेदारियों से भागने की कोशिश करार दे रही है। यह घटना दिखाती है कि छत्तीसगढ़ में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जमीन से लेकर सोशल मीडिया तक जारी है।छत्तीसगढ़ में ‘नंबर’ पर सियासी संग्राम
आपको बता दें कि यह वाकया उस समय हुआ जब डिप्टी सीएम विजय शर्मा बस्तर के तीन दिवसीय दौरे पर थे, जहां वे सड़क मार्ग से 5 जिलों का दौरा कर जमीनी हकीकत जान रहे थे।छत्तीसगढ़ में ‘नंबर’ पर सियासी संग्राम