देवास बैंक नोट प्रेस में बड़ा भर्ती घोटाला: परीक्षा किसी और ने दी, नौकरी कर रहा था दूसरा, ऐसे हुआ खुलासा

देवास बैंक नोट प्रेस में बड़ा भर्ती घोटाला: परीक्षा किसी और ने दी, नौकरी कर रहा था दूसरा, ऐसे हुआ खुलासा
देवास, मध्य प्रदेश। देवास बैंक नोट प्रेस में बड़ा भर्ती घोटाला: परीक्षा किसी और ने दी, नौकरी कर रहा था दूसरा, मध्य प्रदेश के देवास स्थित बैंक नोट प्रेस (BNP), जहां देश के सबसे ज्यादा करेंसी नोट छापे जाते हैं, में एक बड़े और सनसनीखेज भर्ती घोटाले का पर्दाफाश हुआ है। यहां जूनियर टेक्नीशियन के पद पर एक शख्स पिछले तीन साल से फर्जी तरीके से नौकरी कर रहा था। जांच में खुलासा हुआ है कि इस शख्स ने भर्ती परीक्षा खुद नहीं दी थी, बल्कि उसकी जगह बिहार का कोई ‘सॉल्वर’ परीक्षा में बैठा था। इस घटना ने देश की सबसे सुरक्षित मानी जाने वाली जगहों में से एक की सुरक्षा और भर्ती प्रक्रिया पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
कैसे हुआ इस ‘मुन्नाभाई’ कांड का खुलासा?
यह पूरा मामला सिक्योरिटी प्रिंटिंग एंड मिंटिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (SPMCIL) की अन्य यूनिटों में पकड़े गए फर्जीवाड़ों के बाद खुला। हुआ यूं कि 2021 में SPMCIL ने अपनी विभिन्न यूनिटों के लिए जूनियर टेक्नीशियन समेत अन्य पदों पर भर्ती निकाली थी। इसी भर्ती के तहत मुंबई, नासिक और होशंगाबाद की यूनिटों में कुछ ‘मुन्नाभाई’ पकड़े गए, जिन्होंने अपनी जगह सॉल्वर बिठाकर परीक्षा पास की थी।देवास बैंक नोट प्रेस में बड़ा भर्ती घोटाला: परीक्षा किसी और ने दी, नौकरी कर रहा था दूसरा
इन घटनाओं के बाद देवास BNP प्रबंधन ने भी अपने यहां 2021 में भर्ती हुए कर्मचारियों के दस्तावेजों की दोबारा जांच शुरू की। जब बिहार निवासी सरवन कुमार के दस्तावेजों की बारी आई तो जांच टीम के होश उड़ गए।देवास बैंक नोट प्रेस में बड़ा भर्ती घोटाला: परीक्षा किसी और ने दी, नौकरी कर रहा था दूसरा
फिंगरप्रिंट ने खोल दी पूरी पोल
जांच के दौरान जब कर्मचारी सरवन कुमार के फिंगरप्रिंट का मिलान भर्ती परीक्षा के दौरान लिए गए बायोमेट्रिक्स से किया गया, तो वे मैच नहीं हुए। इसके बाद आधार कार्ड समेत अन्य दस्तावेजों की गहनता से जांच की गई, जिसमें यह साफ हो गया कि मुंबई में हुई परीक्षा सरवन ने नहीं, बल्कि उसकी जगह बिहार के ही दीपक कुमार नामक एक सॉल्वर ने दी थी।देवास बैंक नोट प्रेस में बड़ा भर्ती घोटाला: परीक्षा किसी और ने दी, नौकरी कर रहा था दूसरा
आरोपी ने कबूला अपना जुर्म
जब प्रबंधन ने सरवन कुमार से सख्ती से पूछताछ की, तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसने माना कि उसने फर्जीवाड़ा करके यह नौकरी हासिल की है। इस कबूलनामे के बाद बीएनपी प्रबंधन ने तत्काल बीएनपी थाने में शिकायत दर्ज कराई।देवास बैंक नोट प्रेस में बड़ा भर्ती घोटाला: परीक्षा किसी और ने दी, नौकरी कर रहा था दूसरा
पुलिस ने दर्ज किया मामला, मुंबई पुलिस करेगी जांच
बीएनपी थाना प्रभारी अमित सोलंकी ने बताया कि प्रबंधन की शिकायत पर आरोपी सरवन कुमार के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में शून्य पर प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। चूंकि भर्ती परीक्षा मुंबई में आयोजित हुई थी, इसलिए मामले की मूल जांच का अधिकार क्षेत्र मुंबई पुलिस का है। देवास पुलिस जल्द ही इस केस को आगे की कार्रवाई के लिए मुंबई पुलिस को ट्रांसफर करेगी। इस खुलासे के बाद हड़कंप मचा हुआ है और अब 2021 में भर्ती हुए अन्य कर्मचारियों की भी जांच की जा रही है।देवास बैंक नोट प्रेस में बड़ा भर्ती घोटाला: परीक्षा किसी और ने दी, नौकरी कर रहा था दूसरा









