रायपुर में सरकार का ‘महामंथन’: CM साय और मंत्रियों ने योग से साधा ‘संतुलन’, सुशासन पर हुई गहन चर्चा
Chintan Shivir 2.0: छत्तीसगढ़ में सुशासन और विकास की नई रूपरेखा तैयार करने के लिए आयोजित ‘चिंतन शिविर 2.0’ का आज दूसरा दिन था। नवा रायपुर स्थित भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) में चल रहे इस शिविर की शुरुआत बेहद खास अंदाज में हुई। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अपने पूरे मंत्रिमंडल के साथ योगाभ्यास कर एक स्वस्थ और संतुलित शासन का संदेश दिया।रायपुर में सरकार का ‘महामंथन’
योग से दिन की शुरुआत, स्वस्थ शासन का संदेश
सोमवार की सुबह IIM रायपुर का स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स राजनीतिक चर्चाओं से इतर योग की ऊर्जा से सराबोर था। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और उनके मंत्रिमंडल के सभी सदस्यों ने एक साथ योगासन किए। इस मौके पर सीएम साय ने कहा, “योग एक स्वस्थ जीवनशैली का मजबूत आधार है। यह न केवल हमारे शरीर को निरोगी रखता है, बल्कि मन को भी शांति और स्थिरता प्रदान करता है। योग हमें प्रकृति के और करीब ले जाता है।” यह पहल प्रदेश में एक स्वस्थ और संतुलित जीवनशैली को बढ़ावा देने का एक सशक्त संदेश भी है।रायपुर में सरकार का ‘महामंथन’
क्या है ‘चिंतन शिविर 2.0’ का मकसद?
यह दो दिवसीय ‘चिंतन शिविर’ छत्तीसगढ़ सरकार के लिए एक ‘मास्टरक्लास’ की तरह है, जहां शासन-प्रशासन के विभिन्न पहलुओं पर गहन विचार-विमर्श हो रहा है। मुख्यमंत्री साय के अनुसार, ऐसे प्रशिक्षण सत्र सरकार को एक नया दृष्टिकोण प्रदान करते हैं और नीति-निर्माण की प्रक्रिया को और मजबूत बनाते हैं। शिविर के पहले दिन ‘परिवर्तनकारी नेतृत्व’, ‘दूरदर्शी शासन’, ‘संस्कृति’, ‘सुशासन’ और ‘राष्ट्र निर्माण’ जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर मंथन हुआ।रायपुर में सरकार का ‘महामंथन’
“संस्कृति और सुशासन से होगा राष्ट्र निर्माण”: डॉ. विनय सहस्त्रबुद्धे
शिविर में भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद के पूर्व अध्यक्ष डॉ. विनय सहस्त्रबुद्धे ने ‘संस्कृति, सुशासन और राष्ट्र निर्माण’ विषय पर अपने विचार रखे। उन्होंने जोर देकर कहा, “भारत की एकता सिर्फ भौगोलिक नहीं, बल्कि सांस्कृतिक और आध्यात्मिक भी है। एक मजबूत राष्ट्र का निर्माण केवल नीतियों और संसाधनों से नहीं हो सकता, इसके लिए सांस्कृतिक चेतना और नैतिक मूल्यों का होना अनिवार्य है।” उन्होंने ‘अंत्योदय’ के सिद्धांत पर बल देते हुए कहा कि सुशासन की पहली प्राथमिकता समाज के अंतिम व्यक्ति का कल्याण होना चाहिए।रायपुर में सरकार का ‘महामंथन’
नई दिशा, नई ऊर्जा: सीएम साय
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस चिंतन शिविर को शासन के लिए एक नई दिशा और ऊर्जा देने वाला बताया। उन्होंने कहा कि विशेषज्ञों के विचार अत्यंत प्रेरणादायक हैं और भविष्य की नीतियां बनाने में बेहद उपयोगी साबित होंगे। इस महत्वपूर्ण आयोजन में मुख्यमंत्री के सचिव राहुल भगत, सुशासन एवं अभिसरण विभाग के विशेष सचिव रजत बंसल, और IIM रायपुर के निदेशक राम काकाणी समेत सभी मंत्रीगण मौजूद रहे।रायपुर में सरकार का ‘महामंथन’